न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के धुर्वा में स्थित झारखंड होमगार्ड मुख्यालय के पास आज सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने कार, ऑटो सहित कई लोगों को टक्कर मारी हैं. स्कॉर्पियो के टक्कर में एक ऑटो चालक की मौत हो गई हैं, वहीं, अन्य दो से अधिक लोग घायल होने की खबर हैं. घटना के बाद एक युवक को लिया गया हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा हैं. मृतक ड्राइवर बन्नू लोहरा की मौत हुई हैं. घटना के बाद शव को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
बता दें कि यहां बिहार नंबर की एक स्कॉर्पियो ने कई वाहनों में टक्कर मार दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियों चालक को हिरासत में ले लिया है घटना के बाद एक ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई जब की इस घटना में कई घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगो धुर्वा थाना पहुंचे और स्कॉर्पियो ड्राइवर पर कड़ी कारवाई करने की मांग की गई मौके पर हटिया डीएसपी सहित ने लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत किया गया हैं.