झारखंडPosted at: जनवरी 01, 2022 सुमन गुप्ता बनी एडीजी, कई आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन
न्यूज 11 भारत
रांची: पुलिस अधिकारियों को नए साल का तोहफा मिला है. आईपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता को प्रमोशन देकर एडीजी रैंक में प्रमोशन दिया गया है. सुमन गुप्ता के होमगार्ड और फायर सिस्टम का एडीजी बनाया गया है. सुमन गुप्ता पहले रेल आईजी थी. वहीं आईपीएस अधिकारी टी कंदासामी को आईजी रैंक में प्रमोशन दिया गया है. इसके अलावा आईजी अमोल होमकर और प्रभात कुमार को भी प्रमोशन दिया गया है. डॉ. बलजीत और रांची के सिटी एसपी रह चुक आशीष बत्रा को भी प्रमोशन दिया गया है. इसके अलावा धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार, इंद्रजीत महथ और संजय रंजन को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान में प्रमोशन दिया गया है. ये तीनों अधिकारी अभी जिस पद पर हैं वह वहीं रहेंगे. कुछ आईपीएस अधकारियों का औ प्रमोशन होने वाला है. जल्द ही उनकी भी अधिसूचना जारी हो सकती है. इसमें कई डीआईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- विदेशी बालाओं का अश्लील डांस, होटल वेडिंग बेल्स में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां