कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो के पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र स्थित काशी झरिया मोड़ पर मंगलवार को दिनदहाड़े करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो अपराधी, एक महिला से 85 हजार छिनतई कर फरार हो गया. छिनतई की शिकार महिला अंजना प्रमाणिक (पति त्रिलोचन प्रमाणिक) पिण्ड्राजोरा क्षेत्र के सरदाहा पदुडीह निवासी है.
महिला अपने पति के साथ घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पिंड्राजोड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच गई थी. जहां से 85 हजार रुपए निकाल, झोले में रखकर, चास मार्केट में कुछ खरीददारी करने निकल पड़ीं. इस क्रम में दोनो पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के काशी झरिया मोड़ पर रुक कर चाय पीने लगे. धनबाद-टाटा एनएच 32 किनारे रुक कर चाय पी ही रहे थे, कि बाइक सवार दो अपराधी हाथ से रुपए भरा थैला छीन कर फरार हो गया.
इधर, महिला अपराधियों के झटके से जमीन पर गिर गई. पति उसे संभालने में लग गया. महिला व उसके पति कुछ समझ पाते, इससे पहले बाइक सवार अपराधी आंख से ओझल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित सीमावर्ती इलाकों को सील कर छापेमारी करने में जुट गई. ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही सोमवार को थाना क्षेत्र के जायका रिसोट में अपराध नियंत्रण को लेकर बोकारो व बंगाल पुलिस ने इंटरेस्टट पुलिस मीट किया था.