न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक का शव एंबुलेंस से सड़क पर फेंक दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. यह घटना गोंडा-लखनऊ मार्ग पर तब हुई जब मृतक के परिजन और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे.
क्या है पूरा मामला?
गोंडा के बालपुर जाट गांव का रहने वाला 24 वर्षीय हृदय लाल नामक युवक एक अगस्त को हुए विवाद में घायल हो गया था. पैसों के लेन-देन को लेकर हुई इस झड़प में उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई. जैसे ही गांव में युवक की मौत की खबर पहुंची, लोग आक्रोशित हो गए. मृतक के परिजन और ग्रामीण लखनऊ-गोंडा मार्ग पर जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान, एक एंबुलेंस लखनऊ से हृदय लाल का शव लेकर आ रही थी.
परिजनों ने ही सड़क पर फेंका शव
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस के गेट पर लटका एक व्यक्ति स्ट्रेचर समेत शव को नीचे गिरा देता है और एंबुलेंस वहां से तेजी से निकल जाती है. इस घटना को देखकर परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए. पुलिस ने इस मामले की जांच की और चौंकाने वाला खुलासा किया. सीओ सीटी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि परिजनों ने ही कुछ लोगों के उकसावे में आकर शव को एंबुलेंस से नीचे उतारा था. उनकी मंशा शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने की थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभाला और शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.