देश-विदेशPosted at: अगस्त 05, 2025 15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम के साथ लाल किले के अंदर पहुंच गई, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में 15 अगस्त से ठीक पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. इस बीच चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम के साथ लाल किले के अंदर पहुंच गई. सुरक्षा में चूक की वजह से ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
डीसीपी राजा बांठिया ने सिक्योरिटी को दुरुस्त करने का आदेश दिया था. 15 अगस्त से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए ड्रिल की गई थी. इसी दौरान पुलिसकर्मी डमी बम लाल किले में लेकर पहुंच गए. प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के कारण लाल किला आतंकियों के निशाने पर रहता है, जिससे सुरक्षा में चूक गंभीर मामला है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है.