न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कोडरमा के जवाहर घाटी रेलवे पुल का नज़ारा देखने को मिला, जहां रेलवे पुल पर कुछ युवा रिल्स बनाते नज़र आ रहे हैं. लगभग 200 मीटर लंबे रेलवे ब्रिज पर ट्रेन आने पर भागने तक की जगह नही है. और नीचे गहरा तिलैया डैम का पानी हैं. ऐसे में अगर ट्रेन आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है. ब्रिज पर बड़ी संख्या में युवाओं का झुंड दिख रहा है जिसमें से कुछ बच्चे रिल्स बनाते दिख रहे है.
ऐसे में अगर ट्रेन आ जाए तो पुल से बाहर निकलने के लिए 100 मीटर दोनो तरह निकलना होगा. अब ट्रेनों की रफ्तार काफी तेज हुई है और रेलवे ने लोगो को ट्रैक से दूर रहने की सलाह दी है, लेकिन रिल्स बनाने के चक्कर मे युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं.
जवाहर घाटी का ये पॉइंट काफी खूबसूरत है और लोग यहां सेल्फी लेना पसंद करते है. लेकिन लोगों को ये नही पता कि रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना या रिल्स बनाना इनकी जान पर भारी पड़ सकती है. बताते चले कि जिस ट्रैक पर ये लोग सेल्फी ले रहे है. उसपर कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों समेत सेमी हाई स्पीड बंदे भारत ट्रेनों का भी परिचालन होता है. ऐसे में अगर ट्रेन आ जाए तो भागने तक का समय नही मिलेगा और एक बड़ा हादसा हो सकता हैं.
जवाहर घाटी का यह पुल हज़ारीबाग़ और कोडरमा की सीमा पर स्थित है. आरपीएफ की टीम या तो कोडरमा होती है या हज़ारीबाग़. आरपीएफ या जीआरपी पुलिस ना होने की वजह से भी लोगो ने पुल को रिल्स बनाने का या सेल्फी लेने का अड्डा बना दिया हैं. जरूरत है समय रहते युवाओं को ऐसा करने से रोका जाए, क्योंकि ऐसा करना हादसे को आमंत्रित करता है.