न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: तीन साल पहले जब इस महिला ने प्रेम विवाह किया था तब उसे पता नहीं था कि उसके हसीन सपने साकार नहीं होने जा रहे, बल्कि वह जहन्नुम के रास्ते की ओर जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिससे उसने शादी की थी, वह कोई आम आशिक या मजनू नहीं था, बल्कि देह व्यापार का पेशेवर था. शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को ही एक अपने व्यापार के प्रोडक्ट के रूप में पेश करना चाहा. इसके लिए उसने इस महिला पर दबाव भी डाला. जब महिला तैयार नहीं हुई तब शुरू हुआ उस पर जुल्म का सिलसिला. यह कहानी खुद महिला ने थाने में पुलिस को बतायी जो किसी तरह से भागने में सफल हो सकी थी. सच्चाई सामने आने के बाद उसका पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
यह कहानी आद्योगिक नगरी जमशेदपुर की है. जो प्रेम विवाह से शुरू होकर रिश्तों को शर्मसार करने तक जा पहुंची. गोलमुरी के टुइलाडुंगरी में पति ने जब अपनी पत्नी पर देह व्यापार के लिए दबाव बनाया और वह इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उसे बंधक बनाकर बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया. शरीर के दूसरे हिस्सों को ही नहीं, उसके प्राइवेट पार्ट को भी चाकू से काटा गया. यह जुल्म उस पर कई दिनों तक चलता रहा. महिला किसी तरह से भाग कर गोलमुरी थाना पहुंची और इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
तीन साल पहले इस व्यक्ति से प्रेम विवाह करने वाली महिला को बाद में पता चला कि उसका पति देह व्यापार के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. आकाशकांत लाल नामक उस युवक से शादी करने के बाद पता चला कि न सिर्फ उसका पति बल्कि ससुरालवाले भी देह व्यापार से जुड़े हुए हैं.
महिला ने थाने में बताया कि उसका पति उसे चाईबासा ले गया था. जहां ले जाकर उसने उस पर देह व्यापार का दबाव बनाया. जब उसने मना किया तब उसे कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया गया. चेहरे, प्राइवेट पार्ट और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चाकू से काटा गया. वहां से वह किसी तरह भागकर सोनारी अपने मायके पहुंची फिर गोलमुरी थाने जाकर उसने शिकायत दर्ज कराया.
फिलहाल महिला का जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ प्रकरण में ट्रंप को दोहरा झटका, नाराज सांसद प्रस्ताव लाने की तैयारी में, कोर्ट ने तो टैरिफ थोपने को कह दिया अवैध!