न्यूज 11 भारत
महगामा/डेस्क: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, ई.सी.एल. महागामा स्थित सभागार में 30-6-2025 को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित छात्र राजमहल खनि समूह से उपस्थित सतीश मुरारि, ओ.सी.पी. प्रोजेक्ट आफिसर,तथा पी बर्णवाल, एरिया सेफ्टी ऑफिसर के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किए गए. यह प्रतियोगिता ई. सी. एल. वार्डस के लिए आयोजित की गई थी जिसका विषय था- सैफ्ट्री इन कोल- माइंस ' . हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में अभीष्ट भारद्वाज, सोहेब अली तथा अंशुमान सिंह,अंग्रेजी निबंध लेखन में रोहित, वैभवी, रिशव हिन्दी स्लोगन लेखन में, दिव्या, लक्ष्मी, शीतल, अंग्रेजी स्लोगन लेखन मै सव्या, लक्ष्मी, पूनम तथा ड्राईंग कम्पीटीशन में कशिश, अनुष्का कृष्णादित्य क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे. श्री एस. के. श्रीवास्तव, प्राचार्य, डीएवी ने ई. सी० एल० प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं से छात्रों के सर्वागीण विकास में सहायता मिलती है. सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ संजय सिन्हा, लिली कुसुम, सुमन कुमार पंडित ममता तिवारी आदि अध्यापकों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूर्णत: सफल रहा.
यह भी पढ़ें: गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे - जोबा माझी