न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा /डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पाटपुर दरखुली विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने झारखंड सरकार और श्री हरि वनवासी विकास समिति द्वारा आयोजित वनवासी कल्याण केंद्र मेधावी छात्र परीक्षा 2025 में पंचम वर्ग के टॉप 10 में स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.प्रथम स्थानः रश्मिता घोष 150 अंक. जिन्होंने 200 में से 150 अंक प्राप्त कर पंचम वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया.द्वितीय स्थान सौमी रानी वीर 141 अंक,तृतीय स्थान लिटु पात्र 121 अंक प्राप्त किया है. तीनों विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
विद्यालय के एचएम मधुसूदन साहू ने कहा कि 'हमारे बच्चों ने मेहनत और अनुशासन से यह सफलता अर्जित की है. यह न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे विद्यालय और उनके माता-पिता के लिए गर्व का क्षण है. 'अभिभावकों ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने पढ़ाई में उचित मार्गदर्शन दिया.सफलता की कहानियां बनीं प्रेरणा पंचम वर्ग के इन होनहार विद्यार्थियों की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. ये बच्चे भविष्य में भी अपनी मेहनत से और ऊंचाइयों को छूए यही सभी की कामना है.