झारखंडPosted at: जुलाई 04, 2025 घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के जादूगोड़ा में योजनाओं का हाल बेहाल, उद्घाटन के छह महीने बाद भी सड़क अधूरी
सड़क की सुधि लेने वाला कोई नहीं, ग्रामीण परेशान
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: घाटशिला विधानसभा अंतर्गत जादूगोड़ा में योजनाएं का हाल बेहाल है. आलम यह है कि उद्घाटन के छह महीने बाद भी माटीगोंडा पंचायत अंतर्गत गुरुद्वारा से सासपुर बागान जाने वाली सड़क छह महीने सेअधूरा पड़ा है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. आलम यह है कि संवेदक ने सड़क को खोद कर नाला बना दिया है. जिससे ग्रामीणों को अस्पताल, बाजार, समेत आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.इस बाबत ग्रामीण दीपक महतो कहते है योजनाएं का बोर्ड तक नहीं लगाया है. पूछने पर संवेदक का एक ही जवाब आता है सड़क पूरी होने के बाद योजनाएं का बोर्ड लगा दिया जाएगा. बहरहाल देखना यह है कि यह सड़क कब पूरा होता है व लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलती है गौर करने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें: कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान प्रशिक्षण सभागार में 230 महिला लाभार्थी और किसानों ने लिया भाग