न्यूज11 भारत
हजारीबाग(डेस्क): आल इंडिया सैसिंकी शितो- रयू कराटे- डो फेडरेशन के तरफ से कराटे के बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा कर्जन ग्राउंड में आयोजित की गयी, जिसमें उक्त विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी दर्ज करवायी और बहुत ही बेहतरीन सफलता प्राप्त की.
उक्त ग्रेडिंग परीक्षा में कक्षा दशम के छात्र आरव राज को ऑरेंज बेल्ट, कक्षा नवम के छात्र रंजन कुमार यादव को येलो बेल्ट , कक्षा नवम के राजकुमार को ब्लू बेल्ट , कक्षा सप्तम की छात्रा स्वेता कुमारी को येलो बेल्ट तथा कक्षा सप्तम के अंश राज को ऑरेंज बेल्ट से नवाज़ा गया. इन छात्र छात्राओं की उपलब्धियों ने विद्यालय का मस्तक गर्व से उन्नत कर दिया.
बच्चों की प्रतिभा को निखारने में उनके मुख्य प्रशिक्षक सिंहाण उदय कुमार एवं प्रशिक्षिका मोनिका सिंह की बहुत ही सराहनीय भूमिका रही. बच्चों को उत्तम प्रशिक्षण देने के लिये विद्यालय के निदेशक श्री विपिन कुमार सिन्हा , प्राचार्या श्रीमती वीणा प्रसाद , उप प्राचार्या श्रीमती स्वेता रानी एवं सभी शिक्षकगण ने प्रशिक्षकों की प्रशंसा की, बच्चों को भी ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहन-स्वरूप उन्हें यह संदेश दिये कि बच्चों को हमेशा अपनी लक्ष्य की ओर अग्रसर रहकर इससे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन को अंजाम देते रहना चाहिए .