न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर स्थित एक रेस्टोरेंट में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जिसने न केवल रेस्टोरेंट के मालिक को बल्कि हर किसी को चौंका दिया. इस घटना में एक महिला ने रेस्टोरेंट के टॉयलेट से सिंक ही उखाड़ लिया और अपने साथ ले गई. ये पूरी घटना रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर रेस्टोरेंट ऑनर के होश उड़ गए.
कैसे हुआ यह अजीबोगरीब चोरी का मामला?
72 साल के रॉबर्ट मेलमैन, जो कि जार्डिम रोडिजियो ग्रिल के मालिक ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में बहुत सी अजीब घटनाओं का सामना किया है लेकिन इस तरह की घटना उन्होंने कभी नहीं देखी. रॉबर्ट के सफाई कर्मचारी ने एक फोटो भेजी, जिसमें दिखाया गया कि उनके रेस्टोरेंट के टॉयलेट से एक सिंक गायब था, जिसकी कीमत करीब 190.19 डॉलर (लगभग 16 हजार रूपए) थी.
CCTV फुटेज में कैद हुई महिला की हरकतें
रॉबर्ट ने कब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया कि एक महिला काले बैग के साथ रेस्टोरेंट के टॉयलेट में घुसी थी. इसके करीब 10 मिनट बाद वह बैग भरकर बाहर निकलती हैं. बैग का आकर अब काफी बड़ा और भारी नजर आ रहा था. यह देख रॉबर्ट भी हैरान रह गए कि महिला ने सिंक को चुराने के लिए कैसे इतना साहस जुटाया. रॉबर्ट ने कहा कि रेस्टोरेंट संचालक होने के नाते उन्होंने बहुत सी चीजें होते देखी है जैसे चाकू कांटे, गिलास, प्लेट और यहां तक कि शराब की बोतलें भी लेकिन सिंक चुराने का यह वाकया बिलकुल अलग हैं.