न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बारिश के वक्त आपने अक्सर मेघगर्जन होते सुना और आसमान में बिजली को चमकते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने किसी रंगीन बिजली को चमकते या अंतरिक्ष की ओर जाते हुए देखा है ? नहीं..तो आइए आज हम आपको ऐसी ही रंगीन यानी अलग अलग रंगों के बिजली के विषय में बताते हैं जो आसमान से धरती पर नहीं बल्कि धरती से अंतरिक्ष की ओर जाती है. दरअसल, भूटान में हिमालय के ऊपर से ऐसी ही रंगीन बिजलियों की विचित्र तस्वीरें सामने आई है जो बादलों से होकर अंतरिक्ष की ओर जाती हुई दिखी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस जगह से तूफान आया था. वहां पर तूफान के बाद बादलों से कई बार इस तरह की रंगीन बिजली की धाराएं ऊपर अंतरिक्ष की ओर जाते हुए देखी गई.
जानकारी के लिए आपको बता दें, ये बिजली कोई आम बिजली (Lightening Strike) नहीं है. इसकी रंग अलग-अलग होती है जैसे- नीले, लाल, नरंगी...कई बार तो ये बिजली गुलाबी और बैंगनी रंग में भी दिखाई देती है. ऐसी बिजलियां दुर्लभ होती हैं क्योंकि ये बादलों से नीचे नहीं बल्कि नीचे से ऊपर बादलों की ओर (बादलों से करीब 80 किलोमीटर ऊपर) आयनोस्फेयर (Ionosphere) तक जाती है. जब आप इस बिजली को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा मानों बादलों के बीच से कोई पेंट ब्रश लेकर अंतरिक्ष पर पेंटिंग बनाने की कोशिश में जुटा हो. यह दृश्य काफी मनोरम होती है. ऐसी ही बिजली की कुछ आसामान्य घटनाओं की तस्वीरें नासा वैज्ञानिकों ने कैप्चर किया है.

नासा ने जो रंगीन बिजलियों को कैप्चर किया है ये बिजलियां वायुमंडल के ऊपर कड़कती है. यह दुर्लभ बिजलियां सामान्य बिजली से करीब 50 गुना से भी अधिक ताकतवर होती है और ये अंतरिक्ष की तरफ जाती है. इस प्रकार की दुर्लभ बिजलियां पूरे विश्व में सालभर में तकरीबन 1000 बार ही दिखाई देती है. और हाल ही में जो तस्वीर सामने आई है उसमें 4 बिजलियां दिख रही है. जिसके विषय में वैज्ञानिकों को भी अधिक जानकारी नहीं है. इनकी खोज 20 साल पहले हुई है. इन्हें स्प्राइट (Sprite) कहते हैं. इनका निर्माण बेहद संवेदनशील और तीव्र थंडरस्टॉर्म से होता है. सामान्य तौर पर जहां आकाशीय बिजली बादलों से धरती की ओर गिरती है जबकि Sprite अंतरिक्ष की ओर भागते है. ये बिजलियां वायुमंडल के ऊपरी हिस्से तक जाती हैं. जिसकी तीव्रता और ताकत काफी अधिक होती है.