Wednesday, Feb 19 2025 | Time 01:25 Hrs(IST)
देश-विदेश


Sawan Fasting: सावन में व्रत रख रहें तो अपने डाइट में इन चीजों को करें शामिल, नहीं आएगी कमजोरी

Sawan Fasting: सावन में व्रत रख रहें तो अपने डाइट में इन चीजों को करें शामिल, नहीं आएगी कमजोरी
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्कः पावन सावन का महीना 22 जुलाई (सोमवार) से शुरू हो चुका है जिसका समापन 19 अगस्त यानी सोमवार के दिन ही हो रहा है इसलिए सावन महीने को इस बार बेहद खास माना जा रहा है बता दें, सावन का यह पवित्र महीना भगवान शिव का माना जाता है यानी कि पूरा यह महीना भगवान भोलेनाथ को ही अर्पित होता है. मान्यता है कि इस महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से वे प्रसन्न होते है और अपने भक्तों की सारी मानोकामनाएं पूरी करते है. इस पावन महीने में कई लोग सोमवारी उपवास करते हैं तो कई लोग सावन से पूरे महीने भर व्रत रखते है.

 

आपको बता दें, उपवास या व्रत रखने से शरीर को कई तरह के फायदे होते है. जिससे शरीर डिटॉक्सीफाई होता है. हालांकि इस दौरान कई लोगों को कमजोरी, चक्क आने जैसी समस्याएं आ सकती है. इसका मुख्य वजह यह होता है कि लोग कई ऐसी चीजों को अपने डाइट में शामिल नहीं करते है जो लंबे समय तक शरीर को उर्जा प्रदान करते रहें. अगर आपने भी सावन के इस पावन महीने में व्रत या उपवास रखा है तो हम आपको आज कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें आप अपने डाइट में शामिल करेंगे तो यह आपके शरीर में एनर्जी लेवल को सामान्य बनाए रख सकता है. 

 

उपवास रखने के फायदे

एक न्यूट्रिशन कंसल्टेंट डॉ. मेघना पासी के अनुसार, आध्यात्मिक पहलू के अलावे अगर आप सही तरीके से व्रत रख रहे हैं तो यह आपके हेल्थ के लिए कई बेनिफिट्स साबित हो सकते हैं. उन्होंने बताया है कि वजन घटाने और फैट बर्न करने में फास्टिंग या व्रत काफी मददगार हो सकता है. साथ ही इस दौरान में सीमित भोजन के सेवन करने से हृदय रोग, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी जैसी कई बीमारियों में भी सुधार किया जा सकता है. क्योंकि हमारा शरीर व्रत के दौरान कई घंटों तक आराम की स्थिति में रहता है जो कि शरीर में हमारी आंत को साफ करने और हमारे पाचन तंत्र को डिटॉक्स प्रक्रिया शुरू करने का संकेत प्रदान करता है.

 


 

व्रत के दौरान इनके कई जीचों के सेवन करने से आपको कमजोरी महसूस नहीं होगी. इसके साथ ही यह आपके शरीर को ऊर्जा देने के साथ आपके हेल्थ के लिए बेहतर और वेट लॉस करने में भी आपके लिए मदद कर सकती है.  

 

फल और जड़ वाली सब्जी खाएं

अगर आप व्रत में है तो फलों का भरपूर सेवन करें, क्योंकि इससे आपको भरपूर मिनरल, विटामिन और फाइबर प्रदान करते हैं इतना ही नहीं ये आपको घंटों देर तक एनर्जेटिक भी रखेंगे. इसके अलावे आप अपने उपवास के दौरान जड़ वाले सब्जी का भी सेवन कर सकते हैं इसमें आप शकरकंद, कद्दू, आलू, अरबी, जिमीकंद समेत कई सब्जियों को अपने भोजन में शामिल कर सकते है. इससे आपके शरीर को मिनरल्स, विटामिट बी और फाइबर मिलेंगे. 

 

रोटी या खिचड़ी

आपको बता दें, व्रत के दौरान रोजमर्रा के अनाज जैसे गेहूं और चावल का सेवन नहीं किया जाता है लेकिन आप अन्य अनाज के रुप में सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा, समई के आटे, राजगिरा के आटे का सेवन कर सकते है. लेकिन आप इसके वड़े, पकौड़े या पूड़ी-हलवे की बजाय रोटी या खिचड़ी बनाकर सेवन करें, इससे आपको इसमें मौजूद कार्ब से घंटों तक यानी काफी लंबे समय तक एनर्जी मिलेगी.

 

दूध, डेयरी वाली चीजों का करें सेवन

कैल्शियम और प्रोटीन की जरूरत को पूरी करने के लिए आप दूध और डेयरी से बनी चीजें खा सकते हैं. इसके लिए डाइट में दूध और डेयरी जैसे दही, छाछ और पनीर और घी जैसी चीजें को शामिल कर सकते हैं

 

उबले हुए आलू करें सेवन

आलू को फ्राई करके खाना अच्छा तो लगता है लेकिन उसमें काफी अधिक कैलोरी होती है जो अनहेल्दी और सुस्त बना सकती है. इसलिए आलू को तलने की बजाय उबालकर खा सकते हैं.

 
अधिक खबरें
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चलाने की इजाजत
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 6:11 PM

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 218 के तहत मामला चलाने की अनुमति मांगी थी. गृह मंत्रालय का कहना है कि ED को मिली जानकारी के आधार पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ इस मामले में अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति देने के पर्याप्‍त साक्ष्‍य पाए गए हैं. इसलिए अदालत में केस चलाए जाने की मांग रखी गई है.

क्या कॉल के शुरुआत में आपको भी आती है ये आवाज, हो जाए सावधान, आपकी कॉल हो रही है रिकॉर्ड
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 5:37 PM

आज कल ऐसी ढेरों ऐप्स और ट्रिक्स है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है. ऐसे कई सारी ट्रिक्स के कारण यह जानना काफी मुश्किल हो जाता है कि आपकी कॉल रिकॉर्डिंग कौन कर रहा है. आइए आपको बताते है कि आप कैसे जान सकते है कि आखिर कौन आपका कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.

क्या आप भी Spam Calls से है परेशान? अब यूं मिलेगा छुटकारा, TRAI ने उठाया बड़ा कदम, टेलीकॉम कंपनियों पर लगेगा लाखों का जुर्माना
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 4:24 AM

भारतीय टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए नियमों को और सख्त किया है. ऐसे में उनके द्वारा पेनाल्टी की भी बात की गई है. अब मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग जो स्पैम कॉल्स से परेशान हो चुके है, अब वह आराम से स्पैम कॉल्स की रिपोर्ट कर सकेंगे. यही नहीं अब वह अनचाहे कोमेशियल कॉल्स से भी छुटकारा पा सकेंगे. इस बारे में TRAI ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है.

Whisky या Beer? जानें आखिर सेहत को हो सकता है किससे सबसे ज्यादा नुकसान और उससे बचने के उपाय
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 2:01 AM

बियर व्हिस्की से कहीं ज्यादा हार्ड होता हैं. क्योंकि यह एक तरह का स्पिरिट हैं. स्वास्थ्य के हिसाब से देखें तो यह काफी ज्यादा हानिकारक हैं. इसमें कैंसर का कारण बनने वाला इथेनॉल मौजूद होता हैं. व्हिस्की की तुलना में बियर सस्ती होती हैं. इसमें अल्कोहल की मात्रा कम होती हैं. व्हिस्की में भारी मात्रा में इथेनॉल होता है, जो कैंसर का कारण बनता हैं. बियर में विटामिन B, पोटैशियम, बायोटिन आदि जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. यह लड़कियों को पीरियड्स में ऐंठन से राहत भी दिला सकता हैं.

मुफ्त की शराब और हैंगओवर लीव! इस कंपनी ने कर्मचारियों को मोटीवेट करने का अपनाया अनोखा तरीका
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 11:23 AM

जापान की एक टेक कंपनी ने कर्मचारियों के लिए अनोखी पेशकश की है, जो न केवल काम को मजेदार बना रही है बल्कि लोगों को ऑफिस में वापस लाने के लिए नई रणनीति भी कर रही हैं. ओसाका स्थित 'ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड' ने अपने कर्मचारियों को मुफ्त शराब देने का ऐलान किया हैं. साथ ही अगर कोई कर्मचारी शराब के नशे में काम नहीं कर सकता तो उसे 'हैंगओवर लीव' भी दी जाएगी. कंपनी का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ाना है बल्कि नए कर्मचारियों को आकर्षित करना भी हैं.