Saturday, Jul 27 2024 | Time 07:03 Hrs(IST)
 logo img
खाना-खजाना


अगर आप भी चाहते हैं हड्डियों में मजबूती लाना तो अपने डाइट में शामिल करें ये चीजें

अगर आप भी चाहते हैं हड्डियों में मजबूती लाना तो अपने डाइट में शामिल करें ये चीजें

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- हड्डी शरीर की सबसे महत्वपूर्ण ढांचा होती है. ओवरऑल हेल्थ को बेहतर करने की बात हो तो इसमें हड्डी का मजबूत होना अति आवश्यक है. इसको मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रकार के संतुलित आहार का शामिल होना अति आवश्यक है. इनमें कैल्सियम, विटामिन डी, मैग्निशियम समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. शरीर के संपूर्ण हिस्सों में लगभग 99 प्रतिशत कैल्सियम सिर्फ हड्डी और दांतों में पाए जातें हैं. बचा हुआ एक प्रतिशत खून, मांसपेशियों और उत्तकों में पाया जाता है. शरीर के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्व को बढ़ाने के लिए इन सारे फूड्स का इस्तेमाल करना चाहिए. शरीर में कैल्सियम बढ़ाने के साथ-साथ ये शरीर के अन्य भागों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होते हैं. 

 

अंडा

जिससे हमें प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन डी भी मिलता है. जो हड्डियों के स्वास्थय के लिए महत्वपूर्ण भुमिका निभाती है. रोजाना इसके सेवन से हमारे शरीर की मांसपेशियों को मजबूती तो मिलता ही है साथ ही साथ हड्डी के स्वास्थय के लिए भी जरूरी होता है.

 

फैटी मछली 

मछली विटामिन डी का एक अच्छा स्रोत होता है. जो शरीर में कैल्सियम को अवशोषित करने और मजबूत हड्डी बनाने में भी मदद करती है. रेग्यूलर फैटी मछली का सेवन करते रहने से फ्रेक्चर व ऑस्टियोपोरोसिस जैसे जोखिमों को कम किया जा सकता है. साल्मन, टूना, सार्डिन फैटी मछली के कुछ उदाहरण हैं.

 

ड्राइ फ्रूट्स 

बादाम अखरोट काजू जैसे नट्स में कैल्सियम और मैग्निशियम भरपूर मात्रा में होतें हैं. नियमित रुप से इसका सेवन करने से हड्डी में फ्रेक्चर जैसे खतरों से छुटकारा मिल सकता है.

 

डेयरी

दूध, दही, पनीर जैसे व्यंजनों में भी कैल्सियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें मौजूद खनिज हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक भी हैं. एक अध्ययन में पाया गया है कि डेयरी उत्पादों का नियमित प्रयोग करने से हड्डी में फ्रेक्चर जैसे जोखिमों से छुटकारा पा सकते हैं.

 

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरे पत्तेदार सब्जी में बहुत प्रकार के विटामिन्स औऱ मिनरल्स भी पाए जाते हैं. जो हेल्थ के सात-साथ ह्ड्डी के स्वास्थ के लिए काफी जरूरी है. इस तरह के पत्तेदार सब्जी में मौजूद मैग्निशिम हड्डी के घनत्व को बढ़ाती है और ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम को कम करती है. पालक,कोलार्ड व ब्रोकली जैसी हरी सब्जियां में कैल्सियम, विटामिन और मैग्निशियम भरपूर मात्रा में पायी जाती है.  

 


 
अधिक खबरें
दुकान में पड़ी इन चीजों को देख आप भी करते हैं नजरअंदाज, इसके सेवन से हड्डियां होती है मजबूत
जुलाई 24, 2024 | 24 Jul 2024 | 7:32 PM

विटामिन डी और कैल्शियम (Calcium) हड्डियों के लिए बहुत जरुरी पोषक तत्व है. विड़ंबना ये है कि भारत दूध व अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश है फिर भी यहां के अधिकत्तर लोग कैल्सियम की कमी से जूझ रहे हैं.

Sawan Fasting: सावन में व्रत रख रहें तो अपने डाइट में इन चीजों को करें शामिल, नहीं आएगी कमजोरी
जुलाई 24, 2024 | 24 Jul 2024 | 9:42 AM

पावन सावन का महीना 22 जुलाई (सोमवार) से शुरू हो चुका है जिसका समापन 19 अगस्त यानी सोमवार के दिन ही हो रहा है इसलिए सावन महीने को इस बार बेहद खास माना जा रहा है बता दें, सावन का यह पवित्र महीना भगवान शिव का माना जाता है यानी कि पूरा यह महीना भगवान भोलेनाथ को ही अर्पित होता है.

भारत में 54 फीसदी बीमारी का कारण है ये खानपान, मोटापा सबसे बड़ी चिंता का विषय
जुलाई 22, 2024 | 22 Jul 2024 | 6:40 PM

आजकल के युवा जेनेरेशन के खान पान मे काफी बदलाव देखा गया है. जहां पहले के लोग स्वादिष्ट घर का खाना खाना पसंद करते थे वहीं आजकल के बच्चे जंक व स्ट्रीट फुड खाने के शौकीन हो गए हैं. इसी खानपीन से युवाओं में मोटापे की बीमारी बढ़ गई है. लोग प्रोसेस्ड फुड व चीनी ज्यादा खाना पसंद करते हैं. जिसके कारण उसका स्वास्थय दिन ब दिन बिगड़ता देखा जा सकता है. नए आर्थिक डेटा बोलता है कि भारत में 54 फीसदी बीमारी अनहेल्दी डाइट के कारण हैं.

Doka or snail benefits: मटन से भी जबरदस्त स्वाद वाली ये सब्जी Heart और Cholesterol के लिए है रामबाण, जानिए इसे बनाने का तरीका
जुलाई 18, 2024 | 18 Jul 2024 | 8:44 PM

बाजार में बारिश शुरू होते ही घोंघा यानी की डोका बिकना शुरू हो गया है. डोका को कई लोग बड़े चाव से खाते है. इसके साथ ही कई लोगों को इसका स्वाद मटन से भी बेहतर लगता है. इसके साथ ही डोका स्वस्थ के लिहाज से बहुत ही उपयोगी माना जाता है. मरीजों को कई बार तो डॉक्टर्स भी डोका खाने की सलाह देते है. आइए जानते है डोका के बारे में अन्य रहस्यों को, आखिर क्यों डॉक्टर्स इसे फायदेमंद बताते है.

ब्रेड खरीदने से पहले जान लें ये सच्चाई वरना पड़ सकते हैं बीमार, ऐसे कर सकते हैं पहचान
जुलाई 13, 2024 | 13 Jul 2024 | 3:27 PM

ब्रेड की क्वालिटी व उसके पोषक तत्व को आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्रेड के उपर लगे पैकेट को अच्छे से पढ़ना आना चाहिए. इसके लेबल पर कई अहम जानकारियां दी गई होती है. नाश्ते में ब्रेड का प्रयोग कई लोगों की पसंदीदा भोजन है. किसी को ब्राउन ब्रेड पसंद है तो किसी को व्हाईट.