Saturday, Mar 22 2025 | Time 13:51 Hrs(IST)
  • Indian Railway: अब कंफर्म टिकट मिलना हुआ पक्का! जितनी सीटें उतनी ही टिकट बेचेगा रेलवे
  • चार पहिया वाहन के चपेट में आया युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस
  • विश्व जल दिवस पर वाकोलतोड़िया गांव में प्रभातफेरी
  • डीवीसी ईडीसीएल बोकारो थर्मल कार्यालय में हुआ वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन, मनीष चौधरी बने अध्यक्ष
  • पूर्व पार्षद के निधन के बाद नगर पंचायत ने पत्नी को सौंपा बकाया मानदेय का चेक
  • सीरमटोली फ्लाईओवर रैंप मामले को लेकर रांची में दिखा बंदी का असर
  • सुनीता विलियम्स को मिलेगा ओवरटाइम का खर्च, राष्ट्रपति ट्रंप देंगे अपने जेब से पैसे
  • रांची में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद गोली बारी
  • रांची में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद गोली बारी
खाना-खजाना


आदिवासी महोत्सव के दौरान आनंद लीजिए, इन पांच पारंपरिक आदिवासी व्यंजनों का, जो हेल्दी के साथ हैं टेस्टी भी

आदिवासी महोत्सव के दौरान आनंद लीजिए, इन पांच पारंपरिक आदिवासी व्यंजनों का, जो हेल्दी के साथ हैं टेस्टी भी
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: राज्य में आदिवासी महोत्सव की धूम है. आदिवासी गैर आदिवासी सब इस महोत्सव को लेकर बहुत उत्सुक दिखाई पड़ रहें हैं. आदिवासी जनजातीय लोगों की सबसे बड़ी खूबी है कि वो लोग हमारे आपकी तरह अपने बड़े से अपार्टमेंट के छोटे से कमरे में कैद हो कर नहीं रहते. न हीं हमारी तरह प्रकृति से दूर होते हैं और ना हीं उनका खानपान हमारी तरह पौष्टिकता को छोड़ बस जंक फूड तक सीमित रहता है. वो प्रकृति की गोद में ऐसे बच्चे की तरह चिपके हुए है जो कभी बड़ा ही नहीं हुआ. ऐसे में न्यूज 11 भारत आप को बताना चाहता है कुछ बेहतरीन आदिवासी व्यंजनों के बारे में ताकि आप भी ले सकें झारखंड के पारंपरिक स्वाद का आनंद. आमतौर पर झारखंड के आदिवासियों का भोजन काफी प्राकृतिक होता है जिसमें भरपूर मात्रा में पौष्टिकता पाई जाती है. आइए आनंद लेते हैं  इन पांच आदिवासी व्यंजनों का जिसे खा कर आप वाह-वाह करेंगें. 

मीट जैसी स्वादिष्ट,  शाकाहारी रुगड़ा की सब्जी

 

 

अगर आप नए-नए शाकाहारी बने हैं और मीट खाने की तलब अभी भी होती रहती है तो ऐसे में स्वादिष्ट शाकाहारी रुगड़ा की सब्जी आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है.  झारखंड के रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, सिंहभूम, चतरा जिले में बड़े पैमाने पर रुगड़ा पाया जाता है. यह छोटे-छोटे आलू की तरह होता है. एक तरह से ये भी मशरूम की एक प्रजाति है जो जमीन के नीचे पाई जाती है. ये बारिश के मौसम में पाया जाता है. इसे बिलकुल मटन और चिकेन की तरह ही पकाया जाता है. यह काफी पौष्टिक है,इसमें प्रोटीन और फाइबर अधिक मात्रा में होती है. यह दो प्रकार का होता है- चंदना रुगड़ा और सफेद रुगड़ा. तो बस ले आइए आज रुगड़ा और लीजिए आनंद इस शाकाहारी मीट का. 

 

सुबह के नाश्ते में धुस्का का स्वाद लेना न भूलें

 


अगर सुबह आ्प ऑफिस के लिए निकल रहे हैं तो धुस्का एक बेहतरीन नाश्ता हो सकता है. यह पूरा समय आपको भरा-भरा सा फील देगा, साथ हीं यह काफी पौष्टिक है. यह चावल, चना दाल, उड़द दाल, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बैकिंग सोडा से तैयार होता है. चावल, चने की दाल और उड़द दाल को दो से तीन घंटे पानी में भिंगोकर रखने के बाद इसे पीसकर बारीक कर लिया जाता है. इसके बाद इसमें जीरा, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर और बेकिंग सोडा को मिला कर तेल में इसे गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई किया जाता है.इस का लुत्फ आप चटनी या सब्जी के साथ उठा सकते हैं. ये हेल्दी और बेहतरीन नाश्ता है. 

 

गुड़ व चावल से बनाइए स्वादिष्ट अरसा रोटी

 


स्वास्थय के नजरिए से गुड़ के बेहतरीन गुण तो सबको पता हीं है. आदिवासी घरों में चावल और गुड़ से अरसा रोटी बनाने का चलन है. चावल को करीब छह घंटे तक पानी में भिंगोने के बाद पीसकर आटे की तरह गूंथ लिया जाता है. इसके बाद गुड़ का पाग बना कर इसमें इसके छोटे छोटे टुकड़ों को छान लिया जाता है.जायका बढ़ाने के लिए इसमें सौंफ, नारियल का बुरादा, किशमिश और तिल आदि भी मिलाया जाता है. इसे ठंडा कर खाया जाता है. 






सेहत के लिए फायदेमंद बांस की सब्जी

 


क्या आप जानते हैं कि बांस की भी सब्जी भी बनती है और इसे बेहद चाव के साथ खाया भी जाता है. आदिवासी घरों में बासं के नर्म अंकुरों से सब्जी बनाई जाती है. इसे छोटे-छोटे पीस में काट कर पानी में डालकर उबाला जाता है.उबाल देने से यह कड़वा नहीं लगता .इसके बाद लहसुन, अदरक और अन्य मसाले डालकर इसे सब्जी की तरह पकाया जाता है.यह काफी पौष्टिक व्यंजन माना जाता है. 

 

पर्व-त्योहार पर खाइए चावल का स्वादिष्ट पीठा

 


आदिवासी समुदाय के लोग पर्व त्योहार के मौके पर चावल का पीठा बनाते हैं. यह झारखंड का स्वादिष्ट व्यंजन माना जाता है. इसे चावल के आटा से तैयार किया जाता है. इसमें चावल के गोले के अंदर दाल और सब्जी भरी जाती है. कई जगह इसमें नारियल, गुड़ और तिल भी भर कर बनाया जाता है. जिसे मीठा पीठा कहा जाता है. ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी पौष्टिक होता है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
Healthy Morning Drink: चाय-कॉफी नहीं, इस ड्रिंक से करें अपनी सुबह की शुरुआत, कम नहीं होगी एनर्जी
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 7:11 PM

सुबह की शुरुआत कई लोग कॉफी जैसी ताजा और एनर्जेटिक ड्रिंक के साथ करते हैं. कई लोग चाय पीना भी पसंद करते हैं. पर अगर आप चाय कॉफी छोड़ने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. बता दें कि सुबह सबसे पहले कॉफी पीना कई कारणों से हानिकारक हो सकता है? खाली पेट कॉफी पीने से पेट में एसिड बढ़ सकता है. जिसके वजह से एसिड रिफ्लक्स, अपच, एसिडिटी, नींद की कमी, कैफीन की लत या बेचैनी हो सकती है.

भारत का खानपान पृथ्वी के लिए सबसे बेहतरीन, WWF की रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 5:05 AM

भारत का खानपान किसी भी तुलना से परे है, और अब यह बात स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) की हालिया 'लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट' में भी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत का भोजन न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अत्यंत फायदेमंद है.

सबसे हेल्दी फूड में से एक है मछली, जानिए क्या हैं इसके 5 जबरदस्त फायदे
सितम्बर 28, 2024 | 28 Sep 2024 | 8:22 PM

दुनिया में मछली को सबसे हेल्दी फूड में से एक माना जाता है, जिसमें कई पोषक तत्व होते हैं. यह उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन के साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-डी, विटामिन-B2, आयरन, जिंक, आयोडीन, मैग्नीशियम और पौटेशियम जैसे स्वस्थ वसा भी प्रदान करती है. मछली के सेवन से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है और डिप्रेशन तथा टाइप-1 डायबिटीज का खतरा भी कम होता है. अमेरिका हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, मछली का सेवन हफ्ते में कम से कम दो बार करना चाहिए और इसे अपनी हेल्दी डाइट में शामिल करना आवश्यक है.

भोजन में शामिल करें ये पांच 5 आयुर्वेदिक फूड्स, वजन भी घटेगा और सेहत भी बनेगा
सितम्बर 24, 2024 | 24 Sep 2024 | 2:48 PM

रांची/डेस्क: हम सभी आए दिन बाहर के भोजन और फास्ट फूड का सेवन करते रहते हैं और इसी खानपान की वजह से 100 में 8 लोगों में मोटापे की समस्या साफ देखने को मिलती है.

आपके भी थाली तक तो नहीं पहुंच रही जानवरों के चर्बी वाला खाना, ऐसे करें पता..
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 3:27 PM

तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद लड्डू के मिलावाट की खबर काफी चर्चे में है. एक रिपोर्ट से पता चला था कि मंदिर से जो प्रसाद मिल रहा है उसमें बीफ टालो व सूवर की चर्बी मिला हुआ था. यह खबर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चित है, लेकिन साथ ही चर्बी वाला खाना आपके खाने के थाली तक भी पहुंच सकता है, आईए जानते हैं आखिर ऐसा कैसे होगा. असल में तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रयोग होने वाली प्रसाद में डाली गई घी की जांच की गई जिसमें मछली के तेल व जानवर की चर्बी मिलाने की बात कही गई है.