न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम है. देश विदेश के कई सेलिब्रिटी इस शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं. इस बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दो अनजान व्यक्ति घुस गए. बिना अनुमति के एंट्री करने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और उनका खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के एंट्री करने वालों में यूट्यूबर वेंकटेश नरसैया अल्लूरी और खुद को व्यवसायी बताने वाला मोहम्मद शफी शेख है. दोनों व्यक्तियों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि वह दोनों शादी में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश से पहुंचे थे. हालांकि, पुलिस ने नोटिस व कानूनी कार्रवाई कर दोनों को रिहा कर दिया है.