Saturday, Jul 27 2024 | Time 20:45 Hrs(IST)
 logo img
  • विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर भड़की BJP, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मांगे माफी
  • विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर भड़की BJP, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मांगे माफी
  • मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं ? जानिए कैसे कर सकते हैं पता
  • मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं ? जानिए कैसे कर सकते हैं पता
  • आजसू पार्टी की ओर से जामताड़ा में चूल्हा प्रमुख सम्मेलन, सुदेश महतो ने चुनाव प्रमुखों को दिलाई शपथ
  • आजसू पार्टी की ओर से जामताड़ा में चूल्हा प्रमुख सम्मेलन, सुदेश महतो ने चुनाव प्रमुखों को दिलाई शपथ
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने छपरा परिसदन में की प्रेस वार्ता, बजट पर किया संवाद
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने छपरा परिसदन में की प्रेस वार्ता, बजट पर किया संवाद
  • खेलगांव में तीन दिवसीय स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन, विभिन्न जिलों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
  • खेलगांव में तीन दिवसीय स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन, विभिन्न जिलों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
  • LOC में पाकिस्तान BAT के हमले को भारतीय सेना ने किया नाकाम, एक जवान शहीद
  • राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने 15 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, अधिसूचना जारी
  • राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने 15 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, अधिसूचना जारी
  • विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी युवा संगठन निकालेगी विशाल बाइक रैली
  • विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी युवा संगठन निकालेगी विशाल बाइक रैली
टेक वर्ल्ड


तो क्या फिल्म पठान खिलाएगा पाकिस्तानियों को रोटी, जानिए साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर क्या कहा

तो क्या फिल्म पठान खिलाएगा पाकिस्तानियों को रोटी, जानिए साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर क्या कहा

न्यूज11 भारत


रांची:  शाहरुख खान की फिल्म पठान शुरुआत से ही विवादों से घिर गयी थी. सोशल मीडीया में इसके बहिष्कार की जहां चर्चा हो रही थी वहीं फिल्मी ज्योतिषों का कहना है कि लंबे समय बाद बॉलिवुड की ये मूवी अच्छी कमाई दे सकती.

 

फिल्म को लेकर मचे विवाद और बवाल के बीच भी ट्रेड एनालिस्ट ये मान रहे हैं कि पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना सकती है. एक ओर जहां अच्छी कमाई की उम्मीद वितरकों को भी है, लेकिन वहीं अब फिल्म की कमाई को लेकर भी विवाद छिड़ गया है.

 

सोशल मीडिया यूजर पठान की कमाई को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है कि पठान फिल्म के पहले दिन की कमाई पाकिस्तान की NGO को दे दी जाएगी, ताकि वहां के हालात सुधर सकें.

 

इस बात को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने भी ट्वीट किया है साध्वी ने कहा है कि ध्यान रहें सनातनियों अगर पठान हिट हुई तो पाकिस्तान को आटा मिल जाएगा. असल में ये विवाद एक फर्जी ट्वीट से शुरु हुआ.

 

दरअसल एक फर्जी अकाउंट से एक इमेज ट्वीट की गई, इसे बीबीसी का ट्वीट बताया गया. इसमें लिखा था- ‘शाहरुख का बड़ा बयान, पाकिस्तान मेरा दूसरा घर, पठान की पहले दिन की कमाई को पाकिस्तान की एनजीओ को किया जाएगा डोनेट’. इस इमेज में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का भी जिक्र किया गया है. हालांकि बाद में सामने आया कि बीबीसी ने इस तरह का कोई ट्वीट किया ही नहीं. हालांकि इससे पहले ट्विटर पर ये इमेज बॉयकॉट पठान ट्रेंड के साथ वायरल हो चुकी थी.

 


 

जानिए कैसे होती है फिल्मों की कमाई

 

दरअसल फिल्म की कमाई अलग-अलग हिस्सों में होती है और इसमें निर्माता से लेकर राज्य सरकार और संबंधित सिनेमा हॉल संचालक तक सभी का अलग-अलग शेयर होता है. आइए जानते हैं कि फिल्म की कमाई का हिस्सा कैसे बांटा जाता है.

 

फिल्म की कमाई कहां जाती है, इससे पहले हमें ये जानना होगा की फिल्म की कमाई कैसे होती है. फिल्म दो तरीकों से कमाती है, पहली थिएटर से, जिसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहते हैं. ये वो आय होती है जो दर्शकों के टिकट खरीदने से मिलती है, इसमें से जब सरकार का टैक्स हटा दिया जाता है तो वह किसी भी फिल्म की शुद्ध यानी की नेट इनकम होती है.

 

इसके अलावा दूसरा तरीका होता है, फिल्म के सेटेलाइट और ओटीटी राइट्स बेचकर (टीवी और नेटफ्लिक्स-अमेजन या अन्य किसी माध्यम पर दिखाने का अधिकार), फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी अलग बिकते हैं. यही नहीं किसी भी फिल्म की कमाई का पहला हिस्सा सरकार को मिलता है, यह टिकटों से होने वाली आय पर तकरीबन 30% तक होता है, किसी भी राज्य के हिसाब से यह दर अलग हो सकती है.

 

यदि सरकार फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर देती है तो यही 30% राशि माफ कर दी जाती है. यदि ऐसा होता है तो फिर सरकार को फिल्म से कोई कमाई नहीं होती. सिनेमाहॉल संचालक को कोई भी फिल्म दिखाने का अधिकार डिस्ट्रीब्यूटर देता है. इसके बदले में वह सिनेमा हॉल संचालक से पहले ही तय कर लेता है कि उसे टिकट बिक्री में से कितने प्रतिशत आय चाहिए.

 

कई बार ये शुरुआती सप्ताह के लिए अलग और बाद के लिए अलग हो सकता है. मनोरंजन कर काटने के बाद जो आय बचती है, उसका एक निश्चित हिस्सा डिस्ट्रीब्यूटर को लौटा दिया जाता है. इसे लौटाने के बाद जो आय बचती है वह सिनेमा हॉल संचालकों की होती है. निर्माता को इनकम कैसे होगी, ये अलग-अलग फिल्म के आधार पर तय होता है.

 

दरअसल कुछ निर्माता फिल्म को बनाने के बाद एक निश्चित मुनाफा लेकर अपनी फिल्म के सारे अधिकार डिस्ट्रीब्यूटर को दे देते हैं. इससे इतर कुछ निर्माता डिस्ट्रीब्यूटर को अधिकार तो देते हैं, लेकिन मुनाफे के एक हिस्से के बदले. सिनेमाहॉल संचालकों से मिल रही रकम को डिस्ट्रीब्यूटर अपना हिस्सा काटकर निर्माता तक पहुंचा देते हैं.

 

यदि निर्माता कई हैं तो ये रकम आपस में बांट ली जाती है. यही प्रक्रिया फिल्म के सेटेलाइट और ओटीटी राइट्स को लेकर भी है. हालांकि इसमें पहले से ही तय होता है कि फिल्म को कितनी राशि में कितने समय के लिए दिखाने का अधिकार बेचा जा रहा है.

 

बड़े बजट की फिल्मों में नामी अभिनेता सिर्फ फीस नहीं लेते, बल्कि फिल्म से होने वाले फायदे का भी उन्हें एक हिस्सा दिया जाता है. हालांकि ये कांट्रेक्ट के समय ही तय हो जाता है कि किसी भी अभिनेता को फिल्म की कमाई का कितना हिस्सा दिया जाएगा.

 

अधिक खबरें
Microsoft Crowdstrike : Crowdstrike की वजह से तबाह हुए ये बिजनेस, इन सेक्टर्स को लगी सबसे ज्यादा मार
जुलाई 19, 2024 | 19 Jul 2024 | 9:58 AM

पुरे विश्वभर में कई देश और कई कंपनियां एक ही कंपनी पर कितनी निर्भर हैं आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी Microsoft में technical glitch हुई और इसके साथ ही लगभग पूरी दुनिया एक ही झटके में थम गई. कई सेक्टर के बिजनेस microsoft कंपनी की technical system में खामी के चलते तबाह हो गए. इस घटनाचक्र में सबसे ज्यादा मार aviation और banking सेक्टर्स को लगी है. आज दुनियाभर के कई बैंकों में लंबी कतार दिखाई दी.

तैयार हुआ ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन सेट, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बेंगलुरु में ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
जुलाई 15, 2024 | 15 Jul 2024 | 7:10 PM

भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज बीईएमएल के बेंगलुरु प्लांट में एक नए ड्राइवर रहित एमआरएस-1 मेट्रो ट्रेनसेट को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन बीईएमएल के रेल व्यापार प्रभाग की उपलब्धियों में एक और मील का पत्थर है. यह ट्रेनसेट लाइन 2 और लाइन 7 पर परिचालन के लिए मुंबई मेट्रो रेल मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी को आपूर्ति किया गया 55वां ट्रेनसेट है. बीईएमएल ने मानक गेज मेट्रो कारों के 96 ट्रेनसेट (6-कार ट्रेनसेट) के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण, कमीशनिंग और प्रशिक्षण के लिए कड़ी वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच ऑर्डर हासिल किया गया. इसका मूल्य लगभग 4319 करोड़ रुपये है.

बाइक का पिछला टायर चौड़ा और अगला टायर पतला क्यों होता है ? जानिए क्या है इसके पीछे की Technology
जुलाई 09, 2024 | 09 Jul 2024 | 4:28 PM

अक्सर आपने देखा होगा कि बाइक का रियर टायर (पिछला टायर) काफी चौड़ा और फ्रंट टायर (आगे का टायर) पतला होता है. इसको लेकर कई तरह के सवाल बाइक यूजर्स के मन में उठते होंगे. पर इसका संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया होगा. आज हम आपको अताएंगे कि रियर टायर और फ्रंट टायर के साइज में अंतर क्यों होता है. साथ ही इसके क्या फायदे होते हैं और इससे बाइक कैसे कंट्रोल होता है.

WhatsApp लेकर आया है नया फीचर Meta AI, ऐसे करता है काम..
जुलाई 03, 2024 | 03 Jul 2024 | 8:27 PM

वाट्सएप्प पर मेटा ने एक नया अपडेट लेकर आया है, इसमें यूजर्स मैसेंजिग एप को बंद किए बिना ही सर्चिंग इंजन से सवाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल ग्रुप या पर्सनल चैट में भी किया जा सकता है

बंद हुआ देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo, विराट कोहली समेत कई सेलिब्रिटी का था अकाउंट
जुलाई 03, 2024 | 03 Jul 2024 | 4:00 PM

ट्विटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया देसी सोशल मीडिया स्टार्टअप कू (Koo) बंद होने वाला है. कंपनी के को-फाउंडर अप्रेमया राधाकृष्णन ने LinkedIn में एक पोस्ट करके इस बात का खुलासा किया है. बीते कई समय से कू (Koo) एप का विलय करने व बेचने की बातचीत अलग-अलग कंपनियों से चल रही थी. इस बातचीत में डेलीहंट (DailyHunt) भी शामिल था. हालांकि, यह बातचीत सफल नहीं हो पाई और कंपनी के फाउंडर ने कू को बंद करने का फैसला लिया है.