न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खबर सहरसा से हैं. जहां सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान गली से मक्का व्यवसायी के बाइक के डिक्की से बदमाशों द्वारा पांच लाख रुपए चोरी करने के मामले में सिमरी बख्तियारपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस बाबत सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बख्तियारपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उसके घर छापेमारी कर चोरी की गई. राशि में से चार लाख 89 हजार रुपए बरामद कर लिया है. घटना गत शनिवार को उस वक्त हुई थी. जब मक्का व्यवसायी थाना क्षेत्र के ही स्टेशन चौक के समीप स्थित बैंक आफ इंडिया से रुपए निकालकर अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में मक्का व्यवसायी मनीष कुमार उर्फ छोटू दुर्गा स्थान गली में एक दवा दुकान पर दवा लेने लगे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाईक के डिक्की से पांच लाख रुपए निकालकर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला था. जिसमें दिनदहाड़े बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद व्यवसायियों में दहशत फैल गई थी.
घटना के बाद पीड़ित मक्का व्यवसायी मनीष कुमार उर्फ छोटू ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया था. एफआईआर करने के बाद बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने आगे की कमान थाना में पदस्थापित दारोगा प्रीति कुमारी को दी. जिसे दारोगा प्रीति कुमारी ने चुनौती के रूप में लिया. दारोगा प्रीति कुमारी ने शनिवार से ही शहर से बहार निकलने वाले तमाम रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई. इस दौरान कई जगह घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ. जिसके बाद टेक्निकल टीम की मदद ली गई. जिसके बाद बदमाशों की पहचान करते हुए कटिहार जिले के कोढ़ा थाना से सम्पर्क स्थापित कर कोढ़ा थाना पुलिस के साथ नया टोला जुराबगंज के वार्ड संख्या एक स्थित कांड के अप्राथमिक अभियुक्त राहुल कुमार ऊर्फ अभिषेक कुमार ऊर्फ फुद्दू पिता काजूआ ऊर्फ आजाद यादव के घर पहुंचकर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने चोरी हुई राशि में से चार लाख 89 हजार रूपए बरामद करने में सफलता मिली. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित बदमाश भागने में सफल रहा. जिसके बाद कोढा पुलिस ने बरामद रूपया को कगजी प्रक्रिया उपरांत सिमरी बख्तियारपुर पुलिस को सौंप दिया. इधर पुलिस आरोपित के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. पुलिस की इस कार्यवाही की चारों ओर सराहना हो रही है.