झारखंडPosted at: अप्रैल 11, 2025 गैर इरादतन हत्या मामले में आरोपी हेमंत कुमार झा का बयान दर्ज, कोर्ट 21 अप्रैल को सुनाएगा अपना फैसला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गैर इरादतन हत्या मामले में 21 अप्रैल को कोर्ट का फैसला आयेगा. आरोपी हेमंत कुमार झा का बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट 21 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगा. घटना साल 2019 की है जो गोंदा थाना क्षेत्र की है. गोंदा थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित नीलांबर अपार्टमेंट में पेंटिंग का काम चल रहा था. जिसमें मृतक विनोद कुमार साहू समेत 5 मजदूर 30 फिट ऊंचाई पर बिना सेफ्टी के काम कर रहे थे. तभी अपार्टमेंट के मालिक हेमंत कुमार झा पहुंचे और मजदूरों को मचान खोलने को कहा. विनोद कुमार साहू के तबियत ठीक नहीं होने के बावजूद उसे बिना सेफ्टी के मचान पर चढ़ने को कहा. विनोद डर से चढ़ने लगा, तभी फिसलकर जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया जहां इलाज के द्वारान उसकी मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक के सहकर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुआ था.