Saturday, May 10 2025 | Time 06:50 Hrs(IST)
झारखंड


हजारीबाग में एसपीजी ने डाला डेरा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षाबलों की नजर, तीन हजार पारा मिलिट्री होंगे तैनात

हजारीबाग में एसपीजी ने डाला डेरा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षाबलों की नजर
हजारीबाग में एसपीजी ने डाला डेरा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षाबलों की नजर, तीन हजार पारा मिलिट्री होंगे तैनात

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसका पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. शहर के होटल, स्टेशन और बस पड़ाव पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा सभी तहों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. बदमाश एवं अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. इसके लिए शहर में तीन हजार से ऊपर पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. साथ रैफ की दो कंपनियों को भी लगाया जा रहा है. इसके अलावे राज्य भर के 7 एसपी, 45 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और 400 सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को भी जिले में हाई अलर्ट में रखा गया है. बताते चलें कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हजारीबाग न सिर्फ विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित. कार्यक्रम में शिरकत करेंगे बल्कि गांधी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल के आसपास ऊंची इमारतों पर कमांडो तैनात करने की तैयारी है. जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा, उस इलाके में रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा. यहां तक कि ड्रोन उड़ाने की भी मनाही होगी. जिस सड़क से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरेगा. वहां बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि कोई प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंच सके. इसके अलावा 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर शहर में यातायात रूट में परिवर्तन कर दिया जाएंगे. कई रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. उस दिन लोगों से सड़क पर वाहन पार्किंग नही करने और रास्ते का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील करने की तैयारी चल रही है.


 

पीएम के कार्यक्रम को लेकर विभावि में आज सभी कक्षाएं रहेगी स्थगित

 विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को सभी कक्षाएं स्थगित रहेगी. उक्त दिन आयोजित सभी परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है. इस संबंध में अलग-अलग अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई. अब यह परीक्षा 15 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र, समय एवं कार्यक्रम के अनुसार होगी. यह भी निर्देशित किया गया है कि 1 अक्टूबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर अपने-अपने पहचान पत्र के साथ परिसर में आएंगे.

अधिक खबरें
पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:08 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. CID की विशेष कोर्ट ने आरोपी गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, रोबिन कुमार, अभिलाष कुमार, कविराज और निवास कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.