Sunday, Jul 6 2025 | Time 08:09 Hrs(IST)
  • 15 जुलाई से रद्द रहेंगी जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनें, चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत के चलते यात्रियों को होगी परेशानी
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज जमकर बरसेगा मानसून, तेज हवा, बारिश और वज्रपात का अलर्ट
  • एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा, ट्रंप को देंगे सीधी चुनौती
झारखंड


भगवान बिरसा मुंडा की पुण्‍यतिथि पर विशेष : एक ऐसे जननायक जिनसे थर्राते थे अंग्रेज

भगवान बिरसा मुंडा की पुण्‍यतिथि पर विशेष : एक ऐसे जननायक जिनसे थर्राते थे अंग्रेज

रांची : 9 जून भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस है. पुण्‍यतिथि के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सुदेश महतो, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम रघुवर दास समेत कई नेताओं और सामाजिक लोगों ने श्रद्धांजलि दी. भगवान बिरसा मुंडा को भारतीय समाज एक ऐसे नायक के तौर पर जानता है, जिसने सीमित संसाधनों के बावजूद अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उलगुलान की शुरुआत करने वाले ये वो शख्स थे जो जननायक के तौर पर इतिहास में दर्ज हो गए. बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे कर दिये थे. अंग्रेजों ने उन्‍हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. जहां 9 जून 1900 को उन्‍होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस दिन झारखंड समेत पूरे देश में उनका शहादत दिवस मनाया जाता है.



उन्हें साल 1900 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए गिरफ्तार किया गया और 9 जून 1900 को रहस्यमयी परिस्थितियों में रांची जेल के भीतर उनकी मौत हो गई. वे साल 1897 से 1900 के बीच अंग्रेजों के खिलाफ गोरिल्ला युद्ध लड़ते रहे. अंग्रेजों ने उन पर उस दौर में 500 रुपये की इनामी धनराशि रखी थी.


कई गुणों में थे निणुण


भगवान बिरसा मुंडा के निशाने में भी अचूक थे, बांसुरी बजाने में भी निपुण थे. इनका निशाना तो अचूक होता था. जन कल्याण की भावना उनमें इतनी थी कि लोग उन्हें धरती आबा कहते थे. उनकी लोगों में विश्वास बढ़ने के कारण उनके विचारों से लोग काफी प्रभावित होने लगे, जिससे अंग्रेजों के कान खड़े हो गए. अंग्रेज उनको शक की निगाहों से देखने लगें और इसी शक के कारण अंग्रेज उन्हें जेल में भी बंद कर दिया. बिना किसी कारण के जब अंग्रेजों ने इन्हें जेल में बंद कर दिया, कुछ दिनों बाद जेल से निकलने के बाद वे अंग्रेजों के खिलाफ और आक्रोशित हो गए. इसी के बाद उन्होंने बिरसा सेना का गठन किया और अंग्रेजों के खिलाफ खुलकर विद्रोह शुरू किया.


उतिहातू में हुआ था भगवान बिरसा मुंडा का जन्‍म


उलिहातू भगवान बिरसा मुंडा का जन्म स्थान है. इसी उलिहातू में 15 नवंबर,1875 को भगवान बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था.


रांची जेल में ली थी अंतिम सांस


रांची शहर के बीच में स्थित पुराना जेल है, जहां 3 फरवरी, 1900 को गिरफ्तारी के बाद उन्‍हें रखा गया था. जहां 9 जून 1900 को उन्‍होंने अंतिम सांस ली थी. वह कक्ष आज भी सुरक्षित रखा गया है जिसमें उन्होंने अंतिम सांस ली थी. अब इस जेल का पुनरुद्धार किया जा रहा है. परिसर में ही बिरसा मुंडा की विशाल प्रतिमा लगाई गई है.


कोकर में है समाधि स्‍थल


झारखंड की राजधानी रांची के कोकर में स्थित है भगवान बिरसा मुंडा का समाधि स्‍थल. यहां बिरसा मुंडा का अंतिम संस्कार किया गया था. अब इस स्‍थान को विकसित कर यहां भगवान बिरसा मुंडा की भव्य समाधि बनायी गयी है.


अधिक खबरें
मुहर्रम को लेकर आमलाबाद ओपी क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च, सौहार्द बनाये रखने की अपील
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:30 PM

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को अमलाबाद ओपी अंतर्गत अमलाबाद, महाल एवं भंडारीबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. ओपी प्रभारी रवि शंकर पांडे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आमलाबाद प्रमुख चौक-चौराहों और मोहल्लों से होते हुए गुजरा.

एदलहातू में संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:04 PM

रांची नगर निगम ने एदलहातू इलाके में अवैध रूप से संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद हॉल संचालकों ने आवश्यक अनुमति नहीं ली थी. अब निगम द्वारा इस हॉल को पूरी तरह बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

चाकुलिया में बहु प्रचलित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा समाप्त, उमड़ी लोगों की भीड़
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:57 PM

चाकुलिया प्रखंड के चालूनिया पंचायत स्थित जयनगर गांव से सटे कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा करने के लिए शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस लिए शनिवार सुबह 6 से ही पहाड़ पर पूजा मैं शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण विभिन्न जानवाहनों पर सवार होकर कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचे. उसके बाद श्रद्धा पूर्वक पूजा कर पहाड़ में चढ़कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान लोगो ने पहाड़ की चोटी पर भगवान शिव और तलहटी पर मां पार्वती की पूजा की.

चाकूलिया पहाड़ पूजा के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:24 PM

चाकुलिया शीशाखून मुख्य सड़क के जोड़ाम स्थित कैनाल के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से पहाड़ पूजा से लौट रहे गालूडीह निवासी बाइक सवार शिवम मंडल घायल हो गया और नीलू साधन दार की मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गालूडीह के पाट माहुलिया निवासी शिवम मंडल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH05 DK 3004 में अपने दोस्त नीलू साधन दार को लेकर चाकुलिया के जयनगर स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा घूमने आया था.

डीवीसी के स्थापना दिवस का कामगार संघ करेगी विरोध, 7 जुलाई को कामगार संघ प्रतिनिधि नहीं लेंगे भाग
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:23 PM

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल यूनिट की एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन डीवीसी कामगार संघ ने सात जुलाई को प्रस्तावित डीवीसी के 78 वें स्थापना दिवस समारोह का विरोध करती है और आयोजन समिति से अपने प्रतिनिधि भरत सिंह का नाम औपचारिक रूप से वापस लेती हैं . इसकी जानकारी डीवीसी कामगार संघ के बोकारो