झारखंड » चाईबासाPosted at: फरवरी 12, 2025 CRPF जवानों का हालचाल जानने पहुंचे एसपी आशुतोष शेखर
न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: सोनुवा थानान्तर्गत केराबीर क्षेत्र में प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के विरूद्ध अभियान संचालित किया जा रहा था. अभियान संचालन के उपरांत सुरक्षा बलों की टीम वाहन से वापस लौट रही थी तो इसी क्रम में आज दिनांक 12.02.2025 को सोनुवा थानान्तर्गत लोंजो घाटी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सी०आर०पी०एफ० के 06 एवं जिलाबल के 01 पुलिस पदाधिकारी एवं जवान जख्मी हुए है. उक्त जख्मी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों का प्राथमिकी उपचार के उपरांत थाना प्रभारी सोनुवा/पु०नि०-सह-थाना प्रभारी चक्रधरपुर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 बटालियन के सहयोग से सभी को सकुशल ईलाज हेतु चक्रधरपुर लाया गया है. उक्त सभी जख्मी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की स्थिति सामान्य है. उक्त सभी जख्मी का चिकित्सीय उपचार जारी है.