न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराज गंज से एक चौंका देने वाली घटना सामने आ रही है, एक शक्स को ससुराल वालों ने हाथ पैर बांधकर पीट-पीट कर घायल कर दिया. हैरानी की बात है कि वहां पर काफी लोग मौजूद भी थे पर किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और युवक को रिहा कर दिया. पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुटी हई है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद दोनों के बीच का रिश्ता अच्छा नहीं था, अक्सर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. इसी कारण लड़की अपने मायके चली गई थी. जिस दिन मारपीट शुरु हुई उस दिन शक्स ने शराब पी रखी थी. शराब के नसे में युवक अपना ससुराल पहुंचा था और यहां आकर गाली गलौज भी शुरु कर दिया था. इस वजह से लड़की के घरवाले भी नाराज हो गए थे.
फिर युवक के साले , ससुर, पत्नी ने मिलकर रस्सी से शख्स को बांध कर पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने उसकी वीडियो भी बना ली. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दर्जनों लोगों ने उसे बांध कर पीट रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दामाद को अपने कब्जे में लेकर उसे बंधन से मुक्त करवाया.