न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांके में रमेश उरांव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में मृतक की पत्नी सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में शाहिद अंसारी, तन्नू लकड़ा, शतीश बैठा शामिल है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी तन्नू लकड़ा का शाहिद अंसारी के साथ अवैध संबंध था. पिछले कई वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पति के गैर हाजरी में रासलीला चलती थी.
हत्या से पहले रमेश उरांव की पत्नी और उसके प्रेमी ने साजिश रची थी. रेकी करने के आरोप में शतीश बैठा को गिरफ्तार किया गया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर बनी SIT ने मामले का खुलासा किया. मामले में शाहिद घटना का मुख्या आरोपी है. वह कांके थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शाहिद का रमेश उरांव के साथ भी दोस्ताना रिश्ता था. जमीन कारोबार में दोनों पार्टनर थे. 19 मई की अहले सुबह रमेश की उसके ही घर में चाकू से मारकर शाहिद ने हत्या की थी.