न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: X प्लेटफॉर्म ने हाल ही में बीते 24 घंटे में कई बार ठप होने की समस्या का सामना किया. इसकी सर्विस बार-बार ऑनलाइन गो गई, जिससे हजारों यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की. इस पर Elon Musk ने चुप्पी तोड़ी और इस आउटेज के पीछे यूक्रेन के क्षेत्र से उत्पन्न IP एड्रेस को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर अक्सर साइबर अटैक होते हैं. अब सवाल यह उठता है कि जब किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस ठप हो जाती है तो इसका असर यूजर्स, कंपनियों और व्यवसायों पर किस तरह पड़ता हैं? आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का महत्व
सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग उद्देश्य से होता हैं. कुछ लोग इसे दोस्तों और परिवार से जुड़ने के लिए इस्तेमाल करते है जबकि कई लोग इसे खबर और अपडेट प्राप्त करने के लिए अपनाते है लेकिन जब प्लेटफॉर्म डाउन हो जाता है तो इन यूजर्स को मुलायम अपडेट नहीं मिल पाते और उनके लिए यह एक बड़ी असुविधा बन जाती हैं.
व्यक्तिगत कनेक्शन और मार्केटिंग पर असर
सोशल मीडिया पर कई लोग व्यक्तिगत कनेक्शन और नेटवर्क बनाने के लिए निर्भर होते है जबकि कुछ व्यवसाय सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए अपने उत्पादों को प्रमोट करते हैं. अगर प्लेटफॉर्म डाउन हो जाता है तो उन व्यवसायों को विज्ञापन के लिए कम अवसर मिलते है, जिससे उनका बिजनेस प्रभावित हो सकता है और कमाई में कमी आ सकती हैं.
गलत सूचना और अफवाहों का फैलाव
यदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी कारणवश सेवा बंद होती है तो यूजर्स अक्सर दूसरे प्लेटफॉर्म पर चले जाते हैं. इससे कई बार गलत जानकारी और अफवाहों का प्रसार होता हैं. उदहारण के तौर पर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने से डेटा लीक या फर्जी खबरें यूजर्स के बीच भ्रम उत्पन्न कर सकती हैं, जिससे एक पैनिक सिचुएशन बन सकती हैं.
बिजनेस और इन्फ्लुएंसर पर असर
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों और प्रोडक्ट्स की बिक्री से होता हैं. जब प्लेटफॉर्म डाउन होता है तो वहां आने वाला यूजर ट्रैफिक कम हो जाता हैं.