न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से स्नैचिंग और मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करते हुए स्नैचिंग के मोबाइल खरीदार सहित चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 5 आरोपियों के पास दो दर्जन मोबाइल मिले है.
लगातार बढ़ रही थी छिनतई की घटना
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. शिकायतों के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर जाल बिछाया और आखिरकार इस गिरोह का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है और 24 चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए हैं. राजधानी के आसपास लगातार छिनतई और मोबाइल चोरी की खबर पुलिस को मिल रही थी, इस वजह एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपियों तक पुलिस पहुंची.
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
ये चोर स्नैचिंग के लिए बाइक का इस्तेमाल करते थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक दुकानदार भी शामिल है, जो इन चोरी के मोबाइल को खरीदता और आगे बेचता था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. चुटिया थाना पुलिस की इस सफलता से इलाके में कुछ राहत की उम्मीद ज़रूर बनी है. राजधानी में चोर और छिनतई गिरोह में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है.
गिरोह के सदस्य जिनकी हुई गिरफ़्तारी
1. आदित्य सिंह
2. विकास कुमार
3. कुणाल महतो उर्फ कुणाल रावत
4. सौरभ चौधरी
5. अमन कुमार