न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बरसात का मौसम शुरू होते ही सांप काटने के मामलों में तेजी आ गई है. रांची के सदर अस्पताल में पिछले एक महीने के भीतर 70 से अधिक मरीज सांप काटने के कारण इलाज के लिए पहुंचे हैं.
इस पर रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में सांप अक्सर बस्तियों और घरों में घुस आते हैं, जिससे लोगों को खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि सांप के काटने के बाद सबसे जरूरी है कि घबराएं नहीं. डर की वजह से बहुत सारी मौतें होती हैं. यदि मरीज शांत रहे और समय पर इलाज मिले तो जान बचाई जा सकती है.
उन्होंने बताया कि मरीज को तुरंत किसी नजदीकी अस्पताल ले जाना चाहिए, चाहे वह ब्लॉक अस्पताल हो, सदर अस्पताल हो या रिम्स. रांची के अस्पतालों में एंटी-स्नेक वेनम की व्यवस्था है और समय पर इलाज मिलने से मरीज ठीक हो जाते हैं. डॉ. प्रभात ने कहा कि अगर तीन घंटे के अंदर इलाज मिल जाए तो जान बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है, इसलिए समय बर्बाद न करें और जल्द अस्पताल पहुंचें.