भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय में शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों के करीब 100 किसानों के बीच अरहर, उड़द और मूंगफली के बीज का वितरण किया गया. गांडेय, डोकीडीह, घाटकुल, फुलजोरी, दासडीह और रसनजोरी पंचायतों के किसान इस वितरण में शामिल हुए. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि विभाग से प्राप्त बीजों का वितरण अंतिम चरण में है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे दिए गए बीजों का प्रयोग कर उपज बढ़ाएं. कार्यक्रम में एटीएम निर्मला रविकर, सचिदानंद कुमार, सरयु प्रसाद वर्मा, अरुण पांडेय, एंथोनी स्वामी और रवि वर्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: ददई दुबे के निधन पर जारंगडीह रेलवे साइडिंग में शोकसभा का आयोजन
https://www.news11bharat.com/condolence-meeting-organized-at-jarangdih-railway-siding-on-the-demise-of-dadai-dubey/jharkhand/news/70305.html