Saturday, Aug 30 2025 | Time 01:14 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


Snake Bite : सांप काट ले तुरंत करें ये उपचार, जरुर रखें इन बातों का ध्यान, बच जाएगी मरीज की जान

Snake Bite : सांप काट ले तुरंत करें ये उपचार, जरुर रखें इन बातों का ध्यान, बच जाएगी मरीज की जान
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: बरसात के मौसम में सांप कहर जारी है. इस मौसम में खेत के किनारे बने हुए घरों में सांप के घुसने की घटना ज्यादा सामने आती है. इसके साथ ही कई बार खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूर भी सर्पदंश के शिकार हो जाते है. इस मौसम में बाढ़ के कारण सांप के काटने की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. 

 

एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में 1 साल में 1 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग सर्पदंश के कारण अपनी जान गवां देते है. वहीं 4 लाख लोग सर्पदंश के कारण अपने अंग खो देते है या फिर उनके अंग निष्क्रिय हो जाते है.  

 

करैत, कोबरा, रसेल वाइपर और सा स्केल वाइपर जैसे जहरीले सांप भारत में पाए जाते है. इन सांपों के काटने से मौत भी हो सकती है. अगर हम सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात करें तो हर साल यहां 10 से 12 हजार लोग सांप के काटने से अपनी जान गवां देते है. इसके साथ ही सांप के डसने से मौत होने पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य आपदा के तहत 4 लाख रुपए की सहयता राशि भी दी जाती है.

 

अंधविश्वास पड़ेगा भारी

डॉक्टर्स का कहना है कि सांप के डसने के बाद अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए. इसके साथ ही झाड़ फूंक में करवाने के चक्कर में अपना कीमती समय न गवांए. वहीं अगर सांप के डसने की कोई भी घटना होती है तो बिना समय गवांए फौरन सरकारी अस्पताल में जाना चाहिए. सरकारी अस्पताल में सांपों के काटने का इलाज संभव है. इसके साथ ही हर सरकारी अस्पताल में एंटी वेनम नाम की दवा मौजूद रहती है. यह सांप के डसने के बाद मरीजों को बचाने में बेहद ही कारगर है.  

 

सांप काटने के लक्षण

-दो नुकीले निशान या घाव त्वचा पर दिखते हैं.

-घाव से खून बहते रहते है.

-सूजन, जलन और काटने के आसपास लाली दिखाई देती है.

-काटने के आसपास तेज दर्द होता है.

-त्वचा के रंग में बदलाव होता है.

-बुखार और दस्त होते है.

-पेट दर्द और सिरदर्द रहता है.

-पलके भारी हो जाती है.



 

ऐसे कीजिए बचाव

डॉक्टर्स का कहना है कि अगर सांप काट ले तो जिस स्थान पर सांप ने काटा हो, कपड़े से उसको बांध दें. कपड़े को इतना टाइट बांधे कि उसमें एक उंगली भी न जा सके. इसके बाद फौरन मरीज को सरकारी अस्पताल ले जाएं. अस्पताल में मरीज को बेहतर इलाज दिया जाएगा. सांप के काटने पर समय पर इलाज मिलने से मरीज की जान बचने की संभावनाएं ज्यादा रहती है. 

 

Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स के राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.
अधिक खबरें
आप भी हैं सफेद पानी की समस्या से परेशान तो अपनाएं आयुर्वेद की ये नुस्खें, दिखेगा साकारात्मक असर..
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 6:56 AM

हर दस में से 8 महिला सफेद पानी के प्राब्लम से जूझ रही होती है. सफेद पानी महिलाओं से जुड़ी एक आम समस्या में से है. इसमें प्रायवेट पार्ट से व्हाईट डिस्चार्ज होता है,

51 के हो चुके हैं ऋतिक रोशन, क्या बॉडी है वाह.. ये है फिटनेस सिक्रेट
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 9:36 PM

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपने डेली रुटीन व अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. अपने डाइट का भी वे पूरा ख्याल रखते हैं. बॉलूवुड स्टार के पर्सनल सेफ शुभम विश्वकर्मा ने हेल्थ शॉट्स को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि बॉलीवुड सेलेब्स इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं. एक दिन में सिर्फ एक ही बार खाना खाते हैं. वहीं ऋतिक रोशन एक दिन में हर तीन घंटे में खाना खाते हैं.

कम नींद लेना सेहत के लिए खतरनाक साथ ही रिश्ते भी टूटने की संभावना, रात में इतने घंटे नींद लेना जरुरी..
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 4:23 PM

रात में अच्छी नींद लेना स्वास्थय के लिए काफी जरुरी होता है, ये हमारे शरीर को बेहतर तरीके से काम करने के लिए बहुत जरूरी है.

खड़े होकर पानी पीना सच में है खतरनाक, इसी से होती है घुटनों में दर्द की बीमारी? आइए जानते हैं..
अगस्त 20, 2025 | 20 Aug 2025 | 4:03 PM

अक्सर आपने सुना होगा कि खड़े होकर पानी पीने से घुटने में दर्द की बीमारी होती है. क्या सच में ऐसा होता है आइए जानते हैं इसके वैज्ञानिकता के बारे में..

Brain Eating Amoeba: ये है दिमाग खाने वाला अमीबा, ऐसे पहुंचता है दिमाग में और बनता है मौत का कारण ..
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 5:55 AM

दिमाग खाने वाली कहावत तो आपने सुना होगा लेकिन आइए जानते हैं दिमाग खाने वाला अमीबा के बारे में. Brain eating amoeba Naegleria fowleri नाम का एक ऐसी खतरनाक infection है जो दिमाग को बड़ा प्रभावित करता है. केरला में हाल ही में इसको लेकर एक बच्ची की मौत हो गई जिसको लेकर चिंता काफी बढ़ गई है.