न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में ठनका गिरने से बुधवार को 19 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बिहार के विभिन्न जिलों के 19 लोग शामिल हैं. बिहार के कई जिलों में बुधवार की अहले सुबह से आई आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात ने व्यापक तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा में राज्यभर में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही, गेहूं, आम, लीची और अन्य रबी फसलों को भी गंभीर नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ठनका गिरने से बेगूसराय में पांच, दरभंगा में पांच, मधुबनी में तीन, सहरसा और समस्तीपुर में दो-दो, तथा लखीसराय और गया में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं. इसके अतिरिक्त, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण में तेज आंधी के साथ ओले गिरने से रबी फसलों को भारी क्षति पहुंची हैं.
अबतक 7 जिलों में कुल 19 लोगों की मौत
दरभंगा- 05
बेगुसराय - 05
समस्तीपुर 02
मधुबनी 03
लखीसराय 01
गया 01
मधुबनी 03
सहरसा 02
बिहार में कहां- कितनी हुई मौत
बता दें कि दरभंगा में आंधी और बारिश के साथ हुए वज्रपात में एक महिला और आठ साल के बच्चे सहित कुल पांच लोगों की जान चली गई. इनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. तीन लोगों की मृत्यु गेहूं की फसल समेटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से हुई. मधुबनी के रुद्रपुर और अररिया संग्राम थाना क्षेत्रों में भी वज्रपात ने कहर बरपाया, जहां एक ही परिवार के दो सदस्यों और एक महिला की जान गई. ये सभी खेत में गेहूं ढंकने के लिए गए थे. बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में फसल देखकर घर लौट रहे एक किसान की ठनके की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. मटिहानी और बलिया में दो किसानों, साहेबपुरकमाल में 55 वर्षीय महिला और भगवानपुर में एक किशोरी की भी जान गई.