झारखंडPosted at: अगस्त 08, 2024 जमीन से जुड़े मामलों को लेकर SIT का गठन, DIG सुदर्शन मंडल के नेतृत्व में होगी जांच
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में जमीन से संबंधित मामले में स्पेशल टीम का गठन डीजीपी के द्वारा किया गया है. डीआईजी सुदर्शन कुमार मंडल के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई हैं. इस टीम में सुदरशन मंडल के साथ 07 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. एसआईटी आपराधिक मामलों की समीक्षा करेगी और उससे जुड़ी हुई जांच में अबतक क्या हुआ और अनुसंधान सही दिशा में है या नहीं इसकी भी जांच करेगी. रांची के सभी थानों में दर्ज जमीन से जुड़े मामलों की जांच टीम के द्वारा की जाएगी. साथ ही जमीन से जुड़े फर्जीवाड़ा और जमीन के अवैध खरीद बिक्री की भी जांच एसआईटी के द्वारा की जाएगी. ये टीम जमीन जुड़े मामले को लेकर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टीम काम करेगी.