प्रशान्त/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: नगर पंचायत कोडरमा की वर्षों से चली आ रही लूट एवं कमीशनखोरी की संस्कृति को लगातार आगे बढ़ाने पर सूचना अधिकार मंच सचिव आरके बसंत ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है. तीन हजार से पैंतालिस सौ प्रति प्रिकास्ट कांक्रीट बेंच को बिना टेंडर प्रक्रिया के जेम पोर्टल से चौदह हजार एक सौ में खरीदा गया. अठ्ठाइस लाख बीस हजार में दो सौ बेंच खरीद कर अनावश्यक रूप से जहां तहां लगा दिया गया वहीं उक्त बेंच रामगढ़, रांची, वैशाली एवं राउरकेला में तीन हजार से पैंतालिस सौ रुपए में उपलब्ध है जिसका रेट लिस्ट मंगाया गया है.
लूट को आगे बढ़ाते हुए नगरपंचायत के सामने बने पार्क से लगभग चालीस फीट की दूरी पर जेजेबी के सामने छोटी सी जगह पर जंगल किनारे जोर्गस पार्क का निर्माण एक करोड़ छब्बीस लाख आठ हजार चार सौ चौबीस की लागत से किया जा रहा है जहां स्थानीय लोगों की पहुंच संदेहास्पद है. इसके बदले सुंदरनगर तालाब की सफाई कर वहीं जोर्गस पार्क का निर्माण किया जाय तो बेहतर होगा क्योंकि जगह भी काफी है.
समाहरणालय रांची पटना रोड पर स्थापित आई लव कोडरमा से सिर्फ पचास गज की दूरी पर अंबेडकर पार्क में दस लाख की लागत से आई लव कोडरमा बनाया गया जो समझ से परे है एवं लागत भी संदेहास्पद है. बसंत ने इन प्रकरणों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए अविलंब जांच कमिटी बनाकर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए लूटे गए धन की रिकवरी के साथ ही लूट की संस्कृति पर लगाम लगाने की मांग की है.