आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिले में पुलिस कर्मियों का मनोबल बना रहे और सिमडेगा वासियों को पुलिसिंग बेहतर से बेहतर मिल सके इसको लेकर सिमडेगा एसपी एम अर्शी के द्वारा दो माह पहले एक अनोखी शुरुआत पुलिस मैन ऑफ द वीक के रूप में की गई. इसके तहत उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्य परायणता एवं सकारात्मक सोच वाले पुलिस कर्मियों को प्रत्येक सप्ताह पुरस्कृत किया जाने लगा. जिसका सीधा फायदा जिले में बेहतर पुलिसिंग के रूप में नजर आने लगा.
सिमडेगा पुलिस के द्वारा शुरू की गई पुलिस मैन ऑफ द वीक के तहत प्रत्येक सप्ताह सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मियों आरक्षी से लेकर सहायक अवर निरीक्षक संवर्ग के पुलिस कर्मी, पुलिस पदाधिकारी का चयन कर उनके बेहतर ड्यूटी एवं बेस्ट टर्नआउट के लिए एसपी सिमडेगा के हाथों पुरस्कृत किया जाने लगा. साथ हीं पुरस्कृत किए जाने वाले पुलिस कर्मी की तस्वीर जिले के सभी थानों सहित सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में एक सप्ताह तक नोटिस बोर्ड पर लगाया जाने लगा. सिमडेगा पुलिस के इस अनोखे प्रयास का जादू चलने लगा और पुलिस कर्मियों में खुद को बेहतर साबित करने की होड़ सी लग गई. अब पुलिस कर्मी खुद को बेहतर साबित करने के कोड में लगे हैं तो जाहिर सी बात है कि पुलिसिंग भी बेहतर होगी. जब जिले के सभी पुलिसकर्मी खुद को बेहतर साबित करने के होड़ में लग गए तो इसका नतीजा सीधे तौर पर जिले को बेहतर पुलिसिंग के रूप में देखने को मिलने लगा.
एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने बताए कि पुलिस मैन ऑफ द वीक के तहत पुलिस पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के चयन हेतु् वरीय पदाधिकारियों, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, सिमडेगा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा, सार्जेंट मेजर पुलिस केन्द्र सिमडेगा, पुलिस निरीक्षक, सिमडेगा अंचल, पुलिस निरीक्षक बानो एवं जलडेगा अंचल, पुलिस निरीक्षक, कुरडेग अंचल की एक कमिटी बनाई गई है. जिनके द्वारा प्रत्येक सप्ताह सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मिर्यों आरक्षी से लेकर स0अ0नि0 संवर्ग के पुलिस कर्मी का चयन किया जाता है. पुलिस मैन ऑफ द वीक के तहत एसपी सिमडेगा द्वारा दो माह में अभी तक 9 पुलिस कर्मिर्यों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. यातायात में तैनात आरक्षी (31) गोविन्द कुमार अखौरी को मुस्तैदी के साथ यातायात संभालने के कर्तव्य के लिए

- कुरडेग थाना में प्रतिनियुक्त आरक्षी (570) फगुआ मुण्डा को लगनता के साथ कर्तव्य पालन के लिए
- सदर थाना की महिला आरक्षी (687) रसोलिया तोपनो को कुशलता पूर्वक कार्यालय कार्य के लिए
- विदेशी शाखा में प्रतिनियुक्त आरक्षी (743) सुमित कुमार ठाकुर को पासपोर्ट आदि संधारण के कार्य लगनता से समय पर पूर्ण करने और कर्तव्य पालन के लिए.
- एसपी कार्यालय में प्रतिनियुक्त महिला सहायक आरक्षी (87) सरिता कुमारी को अपराध शाखा में दस्तावेज को स्कैन कर संधारित करने का कार्य पूरे लगनता एवं कुशलता के साथ करने के लिए
- ओड़गा ओपी में गार्ड में प्रतिनियुक्त आरक्षी (879) विपुल कच्छप को हमेशा चुस्त दुरुस्त रहते हुए अपनी ड्यूटी पूरे लगनता एवं कुशलता के साथ करने के लिए
- बानो थाना में गार्ड में सैट 17 में प्रतिनियुक्त आरक्षी(899) पियुष होरो को छापामारी के क्रम में सक्रिय भूमिका निभाने और ड्यूटी पूरे चुस्ती एवं मुस्तैदी के साथ करने के लिए
- एसी/ एसटी थाना में प्रतिनियुक्त महिला आरक्षी(740)अरूणा खाखा को कार्यालय एवं परिसर को साफ-सुथरा रखने और लगन से कर्तव्य पालन के लिए
- बांसजोर थाना गार्ड में प्रतिनियुक्त हवलदार रवि कुमार टुटी को इनमें बेहतरीन नेतृत्व के लिए
सभी को एसपी सिमडेगा द्वारा पुरस्कृत किया गया. सिमडेगा पुलिस द्वारा शुरू किया गया पुलिस मैन ऑफ द वीक निश्चित रूप से आने वाले समय में एक प्रेरणा स्रोत बनने के साथ-साथ मिल का पत्थर भी साबित होगा.
यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह की ऐसी भयानक परिणति! देह व्यापार के लिए तैयार नहीं हुई पत्नी तो उस पर ढाया गया जुल्मों का पहाड़