आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिले से अवैध शराब के काले धंधे को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से एसपी एम अर्शी के निर्देश पर सिमडेगा के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं . इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह जलडेगा थाना के लमडेगा, बड़कीटांगर, तेलीटोली, खड़ियाटोली, भितबुना, केलुगा और पियोसोकरा, महाबुआंग थाना के सुतरौली गिरजाटोली, सिम्हातु और तिनसोगड़ा , बोलबा थाना के अवगा पोड़खेर, पालेमुण्डा नवाटोली और समसेरा जटाटोली, मुफस्सिल थाना के सेवई बाजारटांड़, बानाबीरा बजार और कुल्लूकेरा कदमटोली, बांसजोर ओपी के बरडेगा, एवं गिरदा ओपी के हुरदा में अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने 560 किलोग्राम जावा महुआ तथा 11 लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर विनष्ट किए. पुलिस ने अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली भट्ठी को भी विनष्ट किया.
सिमडेगा पुलिस ने सिमडेगा की जनता से अपील की है कि, अवैध शराब की रोकथाम एवं नशामुक्त समाज के निर्माण में सिमडेगा पुलिस का सहयोग करें. अपने आस पास के लोगों को जागरूक करें और अवैध शराब बनाने और बिक्री करने से संबंधित कोई भी सूचना नियंत्रण कक्ष के मोबाईल 9262998531 पर निश्चित रूप से दें.