न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बोलबा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दनगद्दी का डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी और डीएफओ शशांक शेखर सिंह सहित कई अधिकारियो ने किया भ्रमण पर्यटन के विकास की कवायद की. इस मौक़े पर दनगद्दी पहुंचकर डीसी सहित बड़े अधिकारियो ने पर्यटन स्थल दनगद्दी का भ्रमण किए.इस दौरान यहाँ के प्रकृति सौन्दर्य एवं मनोरम छटा ने लोगों के मनमोह लिया. यहाँ शंख नदी की उफनती जलधारा, यहाँ की जलप्रपात, चारों ओर पंछियो के कलरव, ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों ने लोगों के मन को लुभा रही थी. डीसी ने दनगद्दी के कई स्थानों का भ्रमण भी किया. डीसी से दनगद्दी पर्यटन समिति के लोगों ने गोताखोर टीम के लिए सेफ्टी जैकेट की मांग किया है. साथ ही दनगद्दी मे एक मोबाईल टावर लगाने की मांग की गई है.
ग्रामीणों ने बोलबा प्रखंड मुख्यालय से आलिंगड होते हुए कुंडूरमुण्डा टकबहाल उड़ीसा बॉर्डर तक 16 किमी अधूरे सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग करते हुए एक आवेदन डीसी को दिया. ग्रामीणों ने डीएफओ से दनगद्दी मे लोगों के ठहरने के लिए भवन निर्माण की मांग की गई. भ्रमण के दौरान डीसी ने कई निर्देश दिए जिसमें दनगद्दी मे टूरिस्ट के लिए एक सप्ताह के अन्दर टी स्टॉल सह कैटेरिया समिति के लोगों को लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक करके सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कचड़ा फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लिया जाएगा.
डीसी ने पर्यटन स्थल पर शराब के बोतल नहीं छोड़ने का सख्त निर्देश दिया है. डीसी ने वन विभाग को ट्रैकिंग रुट बनाने का निर्देश दिया. वहीं कुंदूरमुंडा सड़क अधूरा होने का कारण वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त से जानकारी लिया तत्काल सड़क निर्माण मे आ रहे अडचनों को दूर करने की बात कही. दनगद्दी मे जल्द. मोबाईल टावर लगाने का आश्वासन दिया.
डीसी ने भ्रमण के दौरान जंगल के कई औषधिय पौधो के बारे जानकारी लिया. जिसमें लोगों ने चिरैता, अर्जुन छाल, सफ़ेद मूसली, कोरोया, कर्रा, जामुन आदि पर्याप्त मात्रा मे होने एवं इसके फायदा को बताया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुषमा आनंद, अंचल अधिकारी सुधांसु पाठक,. थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू, रेंजर शम्भू शरण चौधरी, वनपाल पदाधिकारी जतरु. उरांव, रंजीत सिंह, प्रशांत भारती, दनगद्दी पर्यटन क्लब के सोमरू सिंह, हीरा प्रधान, दिलीप सिंह, चन्द्रदेव सेनापति, परमानन्द बड़ाइक, रामदयाल प्रसाद एवं दनगद्दी समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना में भारी गड़बड़ी, बरवाडीह पंचायत में अपात्रों को मिला लाभ, पात्र वंचित!