न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिले में पुलिसिंग बेहतर से बेहतर हो सके इसको लेकर सिमडेगा एसपी एम अर्शी के द्वारा उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्य परायणता एवं सकारात्मक सोच वाले कर्मियों को प्रत्येक सप्ताह पुरस्कृत करने एवं उनके मनोबल को बढाने हेतु पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार का आरंभ किया गया.
इसके तहत प्रत्येक सप्ताह सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मियों आरक्षी से लेकर सहायक अवर निरीक्षक संवर्ग के पुलिस कर्मी / पुलिस पदाधिकारी का चयन कर उनके बेहतर ड्यूटी एवं बेस्ट टर्नआउट के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है. साथ हीं उसकी तस्वीर पूरे सप्ताह जिले के सभी थाना/ओ०पी०/ प्रतिष्ठान के सूचना पट में लगाया जा रहा है. इससे पुलिस कर्मीयों और पदाधिकारियों में अपनी ड्यूटी पूरी लगनता एवं कुशलता के साथ करने हेतु प्रोत्साहन मिल रही साथ हीं उनका मनोबल भी बढ़ रहा है. जिस जिले वासियों को बेहतर पुलिसिंग का लाभ मिल रहा है.
इसी कड़ी में इस सप्ताह सिमडेगा एसपी कार्यालय में पदस्थापित आरक्षी/743 सुमित कुमार ठाकुर को उनके उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्य परायण्ता एवं सकारात्मक सोच के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. आज एसपी सिमडेगा एम अर्शी और डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह ने सुमित कुमार ठाकुर को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. बताया गया कि सुमित कुमार ठाकुर के द्वारा अपनी ड्यूटी पूरे लगन और कुशलता के साथ किया जाता रहा है.