न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: GST घोटाले के सबसे बड़े मामलों में से एक में फंसे शिवकुमार देवड़ा ने जेल से बाहर आने की कोशिश तेज कर दी हैं. 800 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जीवाड़े के आरोप में जेल में बंद देवड़ा ने पीएमएलए (PMLA) की विशेष अदालत में जमानत की याचिका दाखिल की हैं. बता दें कि, शिवकुमार देवड़ा को ईडी ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के रांची, जमशेदपुर, बोकारो समेत पश्चिम बंगाल के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे, जो पूरे घोटाले की परतें खोलते हैं.
ईडी की जांच में यह सामने आया है कि करीब 90 से ज्यादा शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी GST एंट्री कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की गई. इस घोटाले में 14325 करोड़ रुपये की फर्जी GST बिलिंग की गई थी, जिसमें से 800 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप हैं.इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. शिवकुमार देवड़ा के अलावा विक्की भालोटिया, अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं. ईडी को जांच में कई ठोस साक्ष्य हाथ लगे हैं जो इस घोटाले की गहराई को दर्शाते हैं.