झारखंडPosted at: जुलाई 02, 2025 अमलाबाद के खुदरा उत्पाद दुकान को सीलबंद किया गया
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: राज्य सरकार के उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार बुधवार की शाम अमलाबाद स्थित खुदरा उत्पाद दुकान को सीलबंद किया गया. मौके पर मौजूद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने उक्त दुकान को उत्पाद विभाग के अधिकारी व संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में उक्त दुकान में स्थित सामग्री की गणना के उपरांत सीलबंद किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुपालन के तहत उक्त खुदरा उत्पाद दुकान के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की गई. कहा कि गुरुवार को भोजुडीह व क्रमानुसार चंदनकियारी व बरमसिया स्थित दुकानों पर भी इसी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही किया जाना है.