न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले कुछ समय से धनबाद से दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी. इस पर रेल अधिकारी ने साफ कर दिया है कि हाल- फिलहाल धनबाद से दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है. ऐसे में इस ट्रेन की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों के लिए यह खबर निराशाजनक हो सकती है.
हाल-फिलहाल इस ट्रेन को चलाने की योजना नहीं
धनबाद से दिल्ली की नई ट्रेन की आस लगाए यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है.रेलवे अधिकारी के मुताबिक हाल-फिलहाल धनबाद से दिल्ली की डायरेक्ट ट्रेन चला पाना संभव नहीं है. किसी भी रुट पर नई ट्रेन चलाने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इन सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए फिलहाल धनबाद से दिल्ली की ट्रेन आवश्यक नहीं है.