न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मंगलवार (27 फरवरी) को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका लगा है. बता दें, कोर्ट ने पतंजलि की दवाओं के प्रचार-प्रसार पर प्ररिबंध लगाने का अंतरिम आदेश जारी किया है. इसके अलावा पुराने आदेश का उल्लंघन करने के साथ-साथ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना नोटिस भी जारी किया गया है. बता दें, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को भी फटकार भी लगाई है.
जाने क्या हैं पूरा मामला
आपको बता दें कि यह मामला साल 2022 का है. तब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने पतंजलि के विज्ञापनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. आज इस याचिका पर जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की गई. IMA ने अपनी याचिका में कहा था कि जब हर व्यावसायिक इकाई को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने का अधिकार है तो पतंजलि एलोपैथी जैसी आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों पर झूठे दावे क्यों कर रही है.