न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि जेएमएम सरकार के तहत राज्य आज विनाश की ओर बढ़ रहा है और जेएमएम का मतलब है "झारखंड मिटाओ मोर्चा". केंद्रीय मंत्री सह झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज चौहान ने कहा कि हम सभी ने अपने प्यारे झारखंड को देखा है, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और पीएम मोदी ने सींचा. लेकिन आज मुझे यह देखकर दुख होता है कि झारखंड कहां पहुंच गया है. आज झारखंड विनाश और बर्बादी की ओर बढ़ रहा है. जेएमएम का मतलब है झारखंड मिटाओ मोर्चा. जेएमएम का मतलब है भू-माफिया, हत्या माफिया और खनन माफिया. आप मुझे बताइए, क्या यहां रेत मिलती है? रेत बाल्टियों में भरकर बेची जा रही है. गरीब आदमी के लिए घर बनाना मुश्किल हो गया है.
इससे पहले आज रांची में झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के पास जाकर हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं को उजागर करना चाहिए.