अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: तोरपा थाना क्षेत्र में वर्ष 2007 में एक तीन वर्षीय मासूम के अपहरण और हत्या के जघन्य मामले में फरार स्थायी वारंटी अभियुक्त शिशुपाल सिंह को 18 वर्षों की लंबी तलाश के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिशुपाल सिंह, पिता – स्व. भोला सिंह, निवासी + थाना तोरपा, जिला खूंटी, तोरपा थाना कांड संख्या 10/07, दिनांक 05/03/2007, धारा 364 भादवि (बाद में परिवर्तित धारा 302 भादवि) के तहत दर्ज मामले में नामजद था. अभियुक्त पर आरोप था कि उसने फिरौती के लिए एक तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही वह अपने पूरे परिवार सहित फरार चल रहा था.
गोपनीय सूचना के आधार पर पुनदाग TOP क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त
शिशुपाल सिंह, पिता – स्व. भोला सिंह, निवासी + थाना तोरपा, जिला खूंटी
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
- पु. अ. नि. मुकेश कुमार हेम्बरम, थाना प्रभारी, तोरपा
- पु. अ. नि. आनन्द कुमार पंडित, तोरपा थाना
- आ. संजीव कुमार सिंह (518), तोरपा थाना
- तोरपा थाना रिज़र्व गार्ड के सशस्त्र बल