प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: हाजीपुर रेल जोन के महाप्रबंधक के सेक्रेटरी सुमंत कुमार सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बरवाडीह पहुंचे. बरवाडीह आने के बाद सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला, स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी समेत अन्य अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सुमत कुमार सिंह ने आरओएच शेड पहुंच कर कार्य का जायजा लिया. आरओएच शेड मे हो रहे सभी कार्यों की बारीकी से जायजा लेते हुए सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता और अन्य अधिकारी कर्मियों से कई बिंदुओं पर जानकारियां लेते हुए उन्हें दिशा निर्देश भी दिया. सुमंत कुमार ने कहा कि पुरे जोन मे बरवाडीह आरओएच शेड एक बेहतर डिपो के रूप मे हैं. उन्होंने अभी कहा कि यहां के कर्मियों और अधिकारियों की कड़ी मेहनत के धनबाद डिवीजन को बेहतर स्थान हाजीपुर रेल जोन के साथ-साथ पूरे रेलवे बोर्ड में भी मिलता रहा है. निरिक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को रेलवे स्टेशन की क्रू लॉबी, रनिंग रूम, समेत अन्य डिपो का निरिक्षण करेंगे. इस दौरान आरओएच इंचार्ज जुगुनू दास, वरीय अनुभाग अभियता सरोज सिंह, मिथलेश कुमार, श्याम किशोर मेहता, समेत अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
