राजनीतिPosted at: अगस्त 28, 2025 बिहार में NDA के बीच हो गया सीटों का बंटवारा! JDU 102 और BJP 101 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव!
चिराग के खाते में 20 सीटें, हम-आरएलएम को 10-10 सीटें!

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी सामने आयी है. खबर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीटों का बंटवारे को लेकर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद यह खबर निकल कर सामने आयी है. बिहार में 243 सीटों परएनडीए गठबंधन की सभी पार्टियां इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों को टक्कर देंगी. हालांकि अभी इंडी गठबंधन में अभी सीटों को लेकर अभी सिर्फ चर्चा चल रही है. देखना होगा कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा किस प्रकार होता है.
सीटों के बंटवारे से पहले भी खबर आयी थी कि जेडीयू और बीजेपी बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अभी जो खबर आ रही है उसके अनुसार भी वैसा ही हुआ है। जेडीयू के खाते में सबसे ज्यादा 102 सीटें आयी हैं. वहीं भाजपा 101 सीटों पर लड़ने के लिए सहमत हो गयी है. 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करने वाले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में 20 सीटें आयी हैं. जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा का राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) 10-10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह खबर सूत्रों के हवाले से बाहर आयी है, सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.