न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सरायकेला SDO पारुल सिंह ने आज यानी 12 फरवरी (सोमवार) को जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार में चल रहे लॉटरी अड्डे पर छापेमारी की. इस मामले में एसपीओ ने यहां से लॉटरी कारोबार से जुड़े 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
छापेमारी में थानेदार भी शामिल थे
सिविल SDO को सूचना मिली थी कि गम्हरिया बाजार के अंदर कई दिनों से अवैध लॉटरी का कारोबार संचालित हो रहा है. इसके बाद एसपीओ ने स्थानीय आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह के साथ लॉटरी स्थल पर छापेमारी की.
मामले में 2 गिरफ्तार
बता दें, छापेमारी में धंधे में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके पास से एक स्कूटी के साथ कई दूसरे सामना भी जब्त किये है. सिविल SDO पारुल सिंह ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है.