बिहारPosted at: मई 29, 2025 भागलपुर में SBI का कैश ट्रक बना खतरा, कार में मारी टक्कर पुलिस ने दिलाया मुआवज़ा
शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- भागलपुर बैंक का कैश लेकर आ रहा ट्रक लापरवाही से चला और एक कार में टक्कर मार दी. मामला SM कॉलेज रोड स्थित SBI मेन ब्रांच बैंक के पास का है.घटना उस समय हुई जब एसएम कॉलेज रोड पर एक कार बैंक के पास खड़ी थी. उसी दौरान SBI बैंक का रुपया लेकर आ रहा एक ट्रक बेकाबू हो गया और कार में सीधी टक्कर मार दी.जब कार मालिक ने ट्रक ड्राइवर से जवाब मांगा तो उसने उल्टा जवाब देते हुए कहा बैंक का रुपया आया है, यहां से हटो.कार मालिक ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया.पुलिस की त्वरित कार्रवाई में ट्रक को रोका गया और ड्राइवर को नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ