Friday, Jul 4 2025 | Time 03:29 Hrs(IST)
देश-विदेश


न्यू जर्सी में बिजाना के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

अमेरिका में भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण रखने में प्रवासियों की भूमिका : सुदेश महतो
न्यू जर्सी में बिजाना के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो अमेरिका के न्यू जर्सी में बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (बिजाना) के स्वर्ण जयंती समारोह एवं ग्लोबल कॉनक्लेव 2025 में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारत की सांस्कृतिक विरासत अक्षुण्ण रखने एवं उसकी खुशबू बिखेरने में प्रवासी बिहारी–झारखंडी भाई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. यह देखकर खुशी होती है कि झारखंड के लोगों ने भी अमेरिका में अपनी विशेष पहचान बनाई है.

 

भारत–अमेरिका संबंध को मजबूत बनाने में प्रवासियों की अहम भूमिका: सुदेश महतो 

सुदेश महतो ने कहा कि भारत–अमेरिका संबंध को मजबूत बनाने में प्रवासियों की अहम भूमिका है. दोनों देशों के बीच व्यापार रिकॉर्ड 191 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जिससे अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है. अमेरिकी कंपनियों ने अब भारत में 54 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत की राजनीतिक और सैन्य प्रतिष्ठा को विश्व पटल पर स्थापित किया है. पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए भारत कमर कस चुका है.

 

सुदेश महतो ने उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि बिजाना के प्रयासों के प्रति उनका हमेशा सहयोग बना रहेगा. श्री महतो ने कहा कि बिजाना के कार्यक्रमों में उन्हें पहले भी भाग लेने का मौका मिला है. 

 

’बिजाना’ में विश्व भर से अनेक नामी-गिरामी हस्तियों ने भाग लिया

प्रवासी भारतीयों की संस्था ’बिजाना’ के दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह में भारत और विश्व भर से अनेक नामी-गिरामी हस्तियों ने भाग लिया. गायक पद्मश्री कैलाश खैर ने अपने सुरों से समां बांधा. सुदेश महतो के अलावा विश्व बैंक के ग्लोबल निदेशक सरोज झा, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, आज तक की वरीय संपादक श्वेता सिंह, भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह, संगीत निर्देशक विशाख ज्योति, प्रिंसटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नीरज झा के आदि हस्तियों ने समारोह को यादगार बनाया. समारोह में अमेरिका के अलावा यूरोप से भी बिहार-झारखंड के प्रवासी भारतीय पहुंचे थे.

 

बिजाना के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि बिजाना की स्थापना 1975 में की गई थी और यह बिहार एवं झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने, युवा नेतृत्व एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिजाना ने विश्व के साथ भारत के संबंधों एवं छवि को सुधारने की दिशा में भी एक सफल मंच साबित हुआ है. उन्होंने समारोह में शामिल होने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

 


 

 

अधिक खबरें
थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा की सियासी चाल, नए कैबिनेट में संस्कृति मंत्री के रूप में ली शपथ
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 5:08 PM

थाईलैंड की निलंबित प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. गुरुवार को नए कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने संस्कृति मंत्री के तौर पर शपथ ली, हालांकि प्रधानमंत्री पद गंवाने के बावजूद वह सत्ता की राजनीति में सक्रिय बनी हुई हैं. पैटोंगटार्न, जिन्हें मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से निलंबित कर दिया गया था, को अब थाई राजा ने संस्कृति मंत्री के पद पर नियुक्त किया है. यह पद थाईलैंड में सम्मानजनक तो है, लेकिन सीमित अधिकारों वाला है और इसमें रक्षा या विदेश नीति जैसे बड़े निर्णय नहीं होते.

बागेश्वर धाम में हादसा: धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले टीन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:37 PM

बागेश्वर धाम में 4 जुलाई को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले एक दुखद हादसा हुआ है. टीन शेड गिरने के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं.

दिल्ली: नौकर ने डांट से नाराज़ होकर की महिला और बेटे की हत्या, घर के बाहर से बंद मिला दरवाज़ा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:07 PM

दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था.

अनाया बांगर का जेंडर ट्रांजिशन! पिता संजय बांगर की बेटी ने सर्जरी के सफर में बयां की अपनी तकलीफ
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 2:18 PM

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर आज अपने साहसिक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले जिनकी पहचान आर्यन के तौर पर थी, वे अब अनाया बन चुकी हैं. अनाया एक ट्रांसजेंडर महिला है और इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की सच्चाई सबके सामने रखी.

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा! जन्मदिन से पहले मची अफरा-तफरी, टेंट गिरने से श्रद्धालु की मौत, कई घायल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 12:40 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले दर्शन के लिए जुटे श्रद्धालुओं पर अचानक टेंट गिर गया, जिससे अयोध्या से आए एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.