झारखंडPosted at: सितम्बर 16, 2024 सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
न्यूज11 भारत
गारू/डेस्क: गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है. सुरक्षा के मद्देनजर गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार ने गारू से मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित गारू थाना के समीप सभी वाहनों और पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगा दी है. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि सतनदिया नदी के उफान को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके.उन्होंने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जब तक नदी का जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक नदी पार करने की कोशिश न करें. गौरतलब है कि तेज बारिश से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो रहा है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पुलिस ने सभी वाहन चालकों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और नदी के जलस्तर में कमी आने तक आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.