प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: छिपादोहर में आदिवासी सरना सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को प्रकृति की पूजा सरहुल महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छिपादोहर के मुख्य पाहन ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार प्रकृति की पूजा-अर्चना की.
पूजा के दौरान पारंपरिक रूप से पानी का घड़ा रखा गया, जिसे देखकर पाहन ने नववर्ष की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश होगी और फसल भी बेहतर होगी, जिससे क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा.
पूजा के उपरांत सरना स्थल पर सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने क्षेत्र भ्रमण कर उत्सव को और अधिक हर्षोल्लास से मनाया.
इस अवसर पर सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रमुख सुशीला कुमारी, पूर्वी जीप सदस्य कन्हाई सिंह, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू, उप प्रमुख बीरेंद्र जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. पूरे आयोजन के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण और भक्तिमय बना रहा, जिससे आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली.